Business

सबसे सस्ता स्टार्टअप! ₹2000 लगाओ…कुछ घंटे मेहनत, हर महीने 25000 की कमाई, धंधा बढ़ा तो बरसेगा पैसा

Last Updated:August 19, 2025, 20:03 IST

Cheapest Startup Idea: अगर आपको इस काम में शर्म न आए तो आप 2000 लगाकर 25000 कमाने वाला बिजनेस आराम से कर सकते हैं. ये साल के 12 महीने चलने वाला काम है. जानें सब…

Jabalpur News: हींग लगे, न फिटकरी, रंग भी चोखा… इस कहावत की तरह एक बिजनेस भी है. जिसमें खर्च कम पर मुनाफा जोरदार है. जी हां, बात नींबू चाय और मसाला चाय बेचने की हो रही है. इस काम को छोटा मत समझिए. मात्र 2 हजार रुपये से नींबू चाय बेचने का स्टार्टअप शुरू किया जा सकता है. महीने में आसानी से 25 हजार तक कमाए जा सकते हैं. खास बात ये कि इस बिजनेस में किसी भी तरह का घाटा नहीं लगता और प्रोडक्ट भी खराब नहीं होता.

इस बिजनेस को सुबह-शाम साइड बिजनेस के तौर पर भी किया जा सकता है. दूसरी तरफ इस बिजनेस के लिए कोई ज्यादा हुनर की जरूरत भी नहीं पड़ती. सिर्फ एक ट्रेनिंग आपको स्वादिष्ट चाय बनाना सिखा देगी, जिसके बाद आपके आसपास ग्राहकों की लाइन लग जाएगी. जानिए, इस तरीके से कर सकते हैं इसकी शुरुआत…

इस तरीके से आएगा सामान का खर्चाअक्सर ज्यादा पैसे ना होने के चलते बिजनेस की शुरुआत नहीं हो पाती और आसानी से लोन नहीं मिल पाता है. ऐसे में नींबू चाय हो या फिर मसाला चाय बेचने का स्टार्टअप आपको मालामाल बना सकता है. इसके लिए महज 2 हजार रुपये की जरूरत होगी. इससे आप करीब 500 रुपये में केतली, 1 हजार में गैस स्टोव और 500 में चाय के कच्चे मटेरियल खरीद कर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.

सड़क किनारे लगाएं, जमकर होगी ग्राहकीशुरुआती दौर में आपको सड़क किनारे मार्केट के नजदीक टेबल में दुकान लगानी पड़ेगी. धीरे-धीरे बिक्री होने के बाद आपके ग्राहक बढ़ जाएंगे. इसके बाद ज्यादा ग्राहक और आमदनी होने के बाद अपनी दुकान को ठेले या फिर टपरे में भी तब्दील कर हाईटेक बना सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें चाय में लगने वाली कच्ची सामग्री खराब भी नहीं होती और चंद घंटे में आमदनी भी चार गुनी तक हो जाती है.

इस तरीके से घर में तैयार करें चाय का मसालाजबलपुर के पहलवान चाय वाले ने बताया गुड़, पत्ती, शक्कर नींबू और मसाले को मिलाकर चाय बनाई जा सकती है. जहां मसाले को घर पर ही तैयार किया जा सकता है. मसाले को सोंठ, जीरा, अजवाइन, दालचीनी और काला नमक मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें. जिससे मसाला तैयार हो जाएगा और चाय बनाने के दौरान इसे डालें. जिससे चाय स्वादिष्ट बनेगी. मार्केट में चाय 5 रूपए से लेकर 10 रुपए तक बेची जा सकेगी. खास बात यह है इस बिजनेस को सुबह और शाम पार्ट टाइम जॉब की तरह भी किया जा सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Jabalpur,Madhya Pradesh

First Published :

August 19, 2025, 20:01 IST

homebusiness

सबसे सस्ता स्टार्टअप! ₹2000 लगाओ…कुछ घंटे मेहनत, हर महीने 25000 की कमाई

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj