Rajasthan

The Chief Minister held a direct dialogue with the public, and immediate action was taken on public complaints: the power situation in Balesar was improved within four hours.

Last Updated:January 07, 2026, 05:33 IST

Jodhpur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 181 हेल्पलाइन सेंटर से बालेसर के सुराणी गांव निवासी छगनलाल को फोन कर उनकी बिजली संबंधी शिकायत सुनी. छगनलाल ने बताया था कि उनके क्षेत्र में वोल्टेज की भारी समस्या है. मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बाद जोधपुर डिस्कॉम की टीम ने रिकॉर्ड 4 घंटे के भीतर गांव में 10 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित कर वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान कर दिया.

ख़बरें फटाफट

Jodhpur News: मुख्यमंत्री का औचक निरीक्षण और सीधा संवाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने सशक्त नेतृत्व और जनहित के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं. इसका एक जीवंत उदाहरण मंगलवार को उस समय देखने को मिला जब मुख्यमंत्री अचानक जयपुर स्थित 181 हेल्पलाइन केंद्र पहुँचे. वहां उन्होंने स्वयं कमान संभाली और संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की स्थिति जानने के लिए हेडफोन लगाकर बैठ गए. मुख्यमंत्री ने रैंडम तरीके से शिकायत संख्या 092515324334414 का चयन किया और बालेसर निवासी छगनलाल को उनके मोबाइल पर कॉल मिलाया. जब मुख्यमंत्री ने दूसरी ओर से फोन उठाने वाले व्यक्ति से कहा, “नमस्कार, मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूँ,” तो छगनलाल को एक क्षण के लिए अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ.

मुख्यमंत्री से सीधे संवाद की बात सुनकर छगनलाल पूरी तरह अचरज में पड़ गए. उन्हें लगा कि शायद कोई उनके साथ मज़ाक कर रहा है. लेकिन जब मुख्यमंत्री ने दोबारा स्पष्ट किया कि वे वास्तव में राजस्थान के मुखिया बोल रहे हैं, तब छगनलाल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वे जोधपुर डिस्कॉम के बालेसर उपखंड के सुराणी गांव के रहने वाले हैं. वहां सत्य भारती स्कूल के पास स्थित आवासीय क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या इतनी गंभीर है कि बिजली के उपकरण जल रहे हैं और रात में अंधेरा रहता है. मुख्यमंत्री ने बहुत ही आत्मीयता से छगनलाल का हालचाल जाना और उन्हें भरोसा दिलाया कि आपकी समस्या का निस्तारण अब मेरी जिम्मेदारी है.

निर्देश के 4 घंटे में हुआ समाधान

मुख्यमंत्री ने फोन रखते ही जोधपुर डिस्कॉम के उच्च अधिकारियों को तत्काल समाधान के कड़े निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल के मार्गदर्शन में विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया. अधीक्षण अभियंता संजीव माथुर के नेतृत्व में एक तकनीकी टीम सभी जरूरी संसाधनों के साथ तुरंत सुराणी गांव के लिए रवाना हुई. डिस्कॉम की टीम ने तत्परता का परिचय देते हुए युद्ध स्तर पर काम शुरू किया. मात्र चार घंटे के भीतर शाम 7:30 बजे तक वहां 10 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया. इस कार्यवाही के साथ ही पूरे आवासीय क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान हो गया और घर-घर में बिजली की रोशनी जगमगा उठी.

सुशासन और प्रशासनिक जवाबदेही की मिसाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यह कार्यशैली दर्शाती है कि राजस्थान में सुशासन की जड़ें कितनी मजबूत हो रही हैं. मुख्यमंत्री का आमजन से सीधा संवाद करना और फिर प्रशासनिक मशीनरी का इतनी तेजी से काम करना यह साबित करता है कि अब जनता की सुनवाई में कोई देरी नहीं होगी. समस्या के समाधान पर छगनलाल और सुराणी गांव के निवासियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने छोटे से गांव की समस्या के लिए खुद फोन किया है. जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों और कर्मचारियों की तत्परता की भी पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है.

About the Authorvicky Rathore

Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें

Location :

Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan

First Published :

January 07, 2026, 05:33 IST

homerajasthan

सीएम के निर्देश पर डिस्कॉम की फास्ट एक्शन, 4 घंटे में सुधारी बिजली व्यवस्था

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj