बच्चा जमीन पर, खुद पेड़ पर चढ़कर बिताती थी रात, देखकर दंग रह गए ग्रामीण, जानें पूरा माजरा

Last Updated:March 20, 2025, 20:07 IST
राजस्थान के पाली जिले में एक आदिवासी महिला अपने बच्चे के साथ भटकती मिली. रात में पेड़ पर चढ़ जाती थी. पुलिस ने पहचान कर उसे परिवार से मिलवाया. महिला हिंदी नहीं समझ पाती थी. जानें पूरा माजरा…..
अजब गजब महिला जो जमीन पर बच्चे को सुलाकर बैठ जाती पेड़ पर
हाइलाइट्स
पाली में आदिवासी महिला अपने बच्चे संग भटकती मिली.रात में पेड़ पर चढ़ जाती थी, दिन में बच्चे संग रहती थी.पुलिस ने महिला को उसके परिवार से मिलवाया.
हेमंत लालवानी/पाली. राजस्थान के पाली जिले के भटाना गांव में एक अजीबो-गरीब महिला को देखकर लोग हैरान रह गए. दिन में वह अपने बच्चे को साथ रखती, लेकिन रात में उसे जमीन पर सुलाकर खुद पेड़ पर चढ़ जाती. महिला की इस हरकत से ग्रामीणों में आश्चर्य था. जब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो चौकी इंचार्ज गणेशराम ने महिला के परिजनों का पता लगाना शुरू किया. जांच में पता चला कि वह महिला एक आदिवासी है, जो अपने परिवार से बिछड़कर यहां आ गई थी. बाद में पुलिस ने उसे उसके परिवार से मिलवा दिया.
महिला नहीं समझ पाई हिन्दी भाषाचौकी इंचार्ज गणेशराम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक महिला पिछले दो-तीन दिनों से भटाना गांव के आसपास घूम रही है. उसके साथ एक साल का बच्चा भी है. दिन में वह बच्चे को साथ रखती, लेकिन रात में उसे जमीन पर सुलाकर खुद पेड़ पर चढ़ जाती. ग्रामीणों को उसकी यह हरकत अजीब लगी. जब मैं वहां पहुंचा, तो महिला बस स्टैंड के पास मिली. मैंने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन वह मेरी भाषा नहीं समझ पा रही थी. बाद में जब आदिवासी भाषा में संवाद किया गया, तो वह सहज हुई और अपने बारे में जानकारी दी. उसने अपना नाम हल्दी देवी पत्नी डूटा राम गमेती भील, निवासी देलदर बताया.
महिला की पहचान कर पहुंचाया घरमहिला के निवास स्थान आकरा भट्टा के पास पांड़ुली गांव के कुछ लोगों को उसका फोटो भेजा गया. सरपंच प्रतिनिधि जमनाराम ने उसे पहचान लिया और बताया कि वह पांड़ुली की बेटी है, जिसकी ससुराल देलदर में है. परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि उसकी मां बीमार है और बिस्तर से उठ नहीं पा रही, जबकि पिता अस्पताल में भर्ती हैं और भाई नौकरी के लिए बाहर गया हुआ है. घर से उसे लेने के लिए कोई नहीं आ सका, जिसके बाद निजी वाहन की व्यवस्था कर महिला को घर भिजवाया गया.
ऐसे हुई गायब जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति के साथ सिद्धपुर, गुजरात में कृषि कुएं पर काम कर रही थी, लेकिन वहां से अचानक वाहन में बैठकर कहीं चली गई. इसके बाद करीब एक महीने तक वह इधर-उधर भटकती रही और तीन दिन पहले भटाना पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि दिन में वह बच्चे को साथ रखती, लेकिन रात में उसे नीचे सुलाकर खुद पेड़ पर चढ़ जाती थी.
First Published :
March 20, 2025, 20:07 IST
homeajab-gajab
पेड़ पर चढ़कर रात बिताती थी महिला, दिन में बच्चे को रखती साथ, जानें पूरा माजरा