सौरव गांगुली की टी20 वर्ल्ड कप 2026 पसंदीदा टीम कौन सी है? टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने बताया

Last Updated:January 10, 2026, 23:29 IST
सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत के टी20 वर्ल्ड कप में खिता बचाओ अभियान में उसके स्पिनर अहम रोल निभाएंगे. गांगुली ने यहां खासकर वरुण चक्रवर्ती का नाम लिया. उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती आगामी विश्व कप में भारत की जीत में अहम किरदार निभा सकते हैं.
सौरव गांगुली ने कहा कि विश्व कप में वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी होंगे.
केप टाउन. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने देश के स्पिन गेंदबाजों, खासकर वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा जताया और कहा कि वे आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खिताब बचाने में अहम रोल निभाएंगे. मेजबान भारत ने सात फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए मजबूत स्पिन गेंदबाज चुने हैं, जिसमें चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं.
दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के कोच गांगुली ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘अपने घर में वर्ल्ड कप से बड़ा कुछ नहीं होता और भारत हमेशा मेरी पसंदीदा टीम रही है. उनके पास शानदार स्पिन गेंदबाजी है और अगर चक्रवर्ती फिट रहते हैं तो यह भारत के लिए बहुत अच्छा होगा.’
गांगुली ने अपने करियर में पहली बार मुख्य कोच की जिम्मेदारी ली है और उन्होंने कहा कि वह इस रोल में और सीखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे जीवन में मैं पहली बार मुख्य कोच बना हूं, लेकिन मुझे यह पसंद आ रहा है. दरअसल, मैं (दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक) पार्थ जिंदल के काफी करीब हूं, उन्होंने मुझसे यह करने को कहा, इसलिए मैंने यह जिम्मेदारी ली.’ गांगुली ने कहा, ‘मैं अब भी सीख रहा हूं. मैंने बहुत सारे मैच खेले हैं, कप्तानी भी की है, लेकिन यह अलग है. अब मैं कोचिंग कर रहा हूं और इसे सीखने और समझने के लिए कर रहा हूं.’ गांगुली आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर भी हैं.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 10, 2026, 23:29 IST
homecricket
गांगुली की टी20 वर्ल्ड कप में पसंदीदा टीम कौन सी है? जानिए



