दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए राहत! फुलेरा स्टेशन पर एक्सीलेटर से होगी फुर्तीली चढ़ाई!

Last Updated:April 17, 2025, 11:30 IST
फुलेरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 6 एक्सीलेटर लगाए जाएंगे. ऊंचे ब्रिज से हो रही परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया, जिससे बुजुर्ग, दिव्यांग और दैनिक यात्री आसानी से प्लेटफार्म तक पहुंच सकें…और पढ़ें
6 एक्सीलेटर बनने से प्लेटफार्म पर रहने वाला यात्री भार कम होगा
काजल मनोहर/जयपुर- जयपुर जिले के फुलेरा जंक्शन पर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब 6 एक्सीलेटर लगाने की स्वीकृति मिल गई है, जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर चढ़ने-उतरने में सुविधा होगी. खासतौर पर महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों और दैनिक यात्रियों को इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा.
यह कार्य अमृत भारत योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का ही हिस्सा है. अब जल्द ही एक्सीलेटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा.
रेलवे ब्रिज की ऊंचाई बनी थी परेशानी का कारणफुलेरा स्टेशन पर बना रेल ओवर ब्रिज यात्रियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था. इसकी ऊंचाई के कारण चढ़ने और उतरने में यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए तो यह एक जटिल और थकाऊ प्रक्रिया थी.
इस समस्या के समाधान के लिए लंबे समय से दैनिक रेलयात्री संघ, व्यापार महासंघ, और सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा एक्सीलेटर लगाए जाने की मांग की जा रही थी, जिसे अब आखिरकार मंजूरी मिल गई है.
यहां लगाए जाएंगे 6 एक्सीलेटररेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, फुलेरा जंक्शन पर इन स्थानों पर एक्सीलेटर लगाए जाएंगे.
प्लेटफार्म नंबर 1 – अप और डाउन साइड में 1-1 एक्सीलेटर
प्लेटफार्म नंबर 2-3 – अप और डाउन साइड में 1-1 एक्सीलेटर
प्लेटफार्म नंबर 4-5 – अप और डाउन साइड में 1-1 एक्सीलेटर
इस व्यवस्था से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचने में अब कोई कठिनाई नहीं होगी.
अब मिनटों में पहुंचेगा हर यात्री अपने प्लेटफार्म परएक्सीलेटर लगने के बाद फुलेरा स्टेशन पर यात्रियों की दौड़-भाग में कमी आएगी. लोग आसानी से और तेजी से अपने प्लेटफार्म तक पहुंच सकेंगे. साथ ही, जिनके पास भारी सामान होता है, वे भी आसानी से एक्सीलेटर की मदद से प्लेटफार्म तक सामान पहुंचा सकेंगे.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 11:30 IST
homerajasthan
दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए राहत! फुलेरा स्टेशन पर एक्सीलेटर से होगी फुर्ती