टीम के लिए कर रहा एक्स फैक्टर का काम… कोच ने नेट्स में कर ली थी पहचान.. लखपति खिलाड़ी के सामने करोड़पति फेल
जैक फ्रेसर मैकगर्क 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं मैकगर्क ने मुंबई के खिलाफ 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई युवा ओपनर जैक फ्रेसर मैकगर्क ने हाल में आईपीएल में डेब्यू किया. डेब्यू के बाद से यह खिलाड़ी आईपीएल में छाया हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मैकगर्क ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से टीम को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने वाले मैकगर्क की तारीफ रकते दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे नहीं थक रहे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 27 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली. इस मैच में दिल्ली को 10 रन से जीत मिली. इस जीत से दिल्ली ने प्लेऑफ की ओर अपने कदम मजबूती से बढ़ा लिए हैं.
जैक फ्रेसर मैकगर्क (Who is Jake Fraser-McGurk) की दमदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 4 विकेट पर 257 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई दस रन पीछे रह गई. मैकगर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने लुंगी एंगिडि के विकल्प के रूप में 50 लाख रुपये की बेस प्राइज पर खरीदा था और अब वह टीम के लिए सर्वोच्च रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. दिल्ली टीम में शामिल डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ जैसे करोड़पति बल्लेबाजों के सामने मैकगर्क ने शानदार प्रदर्शन किया है.
ईशान किशन 100वें मैच में रहे फ्लॉप… टीम जीत की दहलीज पर पहुंचकर हारी.. बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना
अगर मैं चयनकर्ता होता तो वह मेरी पहली पसंद में से एक होता… संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहते हैं पीटरसन
‘जैक फ्रेसर मैकगर्क की वजह से हमें जीत मिली’
प्रवीण आमरे ने कहा ,‘जैक ने अभी तक तीन ही मैच खेले हैं लेकिन हमें नेट्स पर ही पता चल गया था कि वह टीम के लिये एक्स फैक्टर हो सकता है. उसकी वजह से ही हमें अच्छी शुरुआत मिली है और हम जीत सके.’ उन्होंने एक ही ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और निहाल वढेरा के विकेट लेने वाले इंपैक्ट खिलाड़ी रसिख सलाम की तारीफ करते हुए कहा ,‘रसिख ने पिछले मैच में भी तीन विकेट लिए थे. उसके पास कमाल की वैरिएशन है और इस विकेट पर शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के विकेट लेना आसान नहीं था.’
‘वॉर्नर- ईशांत और पृथ्वी को ठीक होने में एक सप्ताह का समय लगेगा’
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की चोटों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें फिट होने में एक सप्ताह लगेगा. प्रवीण आमरे ने कहा,‘ईशांत कमर की चोट से और वॉर्नर हाथ में लगी चोट से उबरे नहीं हैं. वहीं शॉ भी शत प्रतिशत फिट नहीं थे लिहाजा हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे.’
.
Tags: Dc vs mi, Delhi Capitals, IPL 2024
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 12:40 IST