Rajasthan
The codeless phone of Hitler’s Nazi army is present in this museum | जयपुर के इस संग्रहालय में मौजूद है हिटलर की नाज़ी सेना का कोडलेस फ़ोन
जयपुरPublished: May 16, 2023 08:23:09 pm
विश्व दूरसंचार दिवस आज
1937 से 2000 के दशक तक के अलग अलग टेलीफ़ोन के मॉडल और अन्य नायाब चीज़ों का खज़ाना है विनय शर्मा के पास
जयपुर। आज विश्व दूरसंचार दिवस है। दूर बैठे लोगों को जोड़ने का काम करने वाला टेलीफोन वक़्त बदलने के साथ अपना रंग ढंग और आकार व्यवहार भी बदलता चला गया। जयपुर निवासी आर्टिस्ट विनय शर्मा के घर में ऐसे नायाब चीज़ों का ख़जाना है जो लोगों को उनके अतीत से जोड़ने का काम करता है। विनय कहते हैं की उनके संग्रह में राखी ये सभी चीज़ें उनसे बातें करती हैं। उनके पास द्वितीय विश्व युद्ध के समय का नाज़ी सेना का एक vireless सेट भी है जिससे सैनिक आपातकालीन परिस्थितियों में संचार संपर्क किया करते थे। विनय के पास सैकड़ों कीमती सामन है जिसे वह अपने अतीत राग नाम के संग्रहालय में संभल कर रखते हैं।