उदयपुर में सीजन का सबसे सर्द दिन, कोहरे और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन, जानें अगले 4 दिनों का मौसम
उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर को घने कोहरे और ठिठुरन भरी सर्दी की चपेट में है. दिन का अधिकतम तापमान मात्र 17 डिग्री पर थम गया, जो सामान्य से 9 डिग्री कम है. रात का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो पिछले 24 घंटे में 2.7 डिग्री बढ़ा. मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर में यह इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा.
सुबह 7 बजे विजिबिलिटी 800 मीटर रही, जो 9-10 बजे के बीच घटकर 450 मीटर हो गई. शाम तक विजिबिलिटी मामूली बढ़त के साथ 900 मीटर तक पहुंची. कोहरे और सर्द हवाओं के चलते गलन ने लोगों को दिनभर परेशान किया. नमी का स्तर 80-85% के बीच बना रहा. डबोक क्षेत्र में अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री की गिरावट आई, जो 18.8 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री पहुंच गया है.
पश्चिमी विक्षोभ लाएगा बदलावमौसम विभाग ने गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की चेतावनी दी है. इसके असर से शुक्रवार को उदयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. आगामी तीन दिनों में दिन के तापमान में और गिरावट हो सकती है, जबकि रात का तापमान स्थिर रहेगा.
शीतलहर और येलो अलर्ट जारीउदयपुर समेत संभाग के कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे बाजारों में अलाव जलते दिखे और पर्यटन स्थलों पर भी ठिठुरन महसूस की गई.
राजस्थान में अगले 4 दिनों का मौसम26 दिसंबर: उदयपुर, जयपुर, कोटा सहित कई जिलों में बादल छाए रहेंगे.27 दिसंबर: बारिश, मेघ गर्जन और कहीं-कहीं ओलावृष्टि का अनुमान.28 दिसंबर: कोटा और भरतपुर में हल्की बारिश, अन्य जिलों में शुष्क मौसम.29 दिसंबर: पूरे प्रदेश में मौसम साफ, लेकिन घना कोहरा रहेगा.
सर्दी का असर जारीमौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ अधिक प्रभावी है. आगामी दिनों में दिन का तापमान सामान्य से कम और रात का तापमान स्थिर रहने का अनुमान है.
Tags: Latest weather news, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 11:43 IST