चैंपियन क्रिकेट कप की जीत का रंग जोधपुर में होली के चंग पर, क्रिकेटर्स की तस्वीरें मचा रही धूम!

Last Updated:February 28, 2025, 18:01 IST
इस बार चैंपियनशिप ट्रॉफी को देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों की विशेष रूप से डिमांड आ रही है कि इस होली वह क्रिकेटर्स की फोटो वाले चंग पर ही होली की शुरूआत करेंगे. इस बार होली के साथ-साथ चैंपियनशिप की थाप भी सुनाई द…और पढ़ेंX
चंग पर चढा क्रिकेट प्रेमियों का क्रेज
हाइलाइट्स
भारत की जीत के बाद जोधपुर में क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है.होली के चंग पर विराट कोहली और अन्य क्रिकेटर्स की तस्वीरें हैं.बाजारों में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ देखी जा रही है.
जोधपुर:- भारत और पाकिस्तान के बीच हुए चैंपियन क्रिकेट कप के बाद जहां भारत ने जीत हासिल की, तो वहीं उसको लेकर जोधपुर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. इस बार होली के साथ अब क्रिकेटर्स का रंग चंग पर भी नजर आने लगा है. जोधपुर के बाजारो में जो चंग आए हैं, उसमें विराट कोहली से लेकर तमाम क्रिकेटर्स के फैंस के चंग बाजारों में धूम मचा रहे हैं. कल एक बार फिर क्रिकेट मैच भारत की टीम खेलने जा रही है. उसको लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. जोधपुर के बाजारों में इस चंग को खरीदकर ले जाने वाले अधिकतर क्रिकेट प्रेमी ही दिख रहे हैं.
चंग पर चढ़ा चैंपियनशिप ट्रॉफी का रंगहोली का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही देशभर में होली के रंग अभी से देखने को मिल रहे हैं. मगर बात करें परंपरागत रूप से होली पर बजाए जाने वाले चंग की, तो इन चंग और होली पर कहीं न कही चैंपियनशिप ट्रॉफी का रंग भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. सूर्यनगरी जोधपुर के नई सड़क और सोजती गेट मार्केट की बात करें, तो यहां पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए विशेष रूप से चंग तैयार किए गए हैं, जो इस होली खूब बिकने के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों की होली में खुशियों के रंग को दुगुना करने का काम करेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तान को हराने के बाद जिस तरह से पूरे देशभर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए चंग बनाने वाले व्यापारियों ने इस बार फिल्मी सितारों और राजनेताओं को इस बार इसमें शामिल नहीं करते हुए भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर वाले चंग तैयार किए हैं, जो बाजार में क्रिकेट प्रेमियों को खूब पसंद आ रहे हैं.
होली पर सुनाई देगी चैंपियनशिप की भी थापव्यापारी जितेन्द्र चौहान ने Local 18 को बताया कि इस बार चैंपियनशिप ट्रॉफी को देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों की विशेष रूप से डिमांड आ रही है कि इस होली वह क्रिकेटर्स की फोटो वाले चंग पर ही होली की शुरूआत करेंगे. इस बार होली के साथ-साथ चैंपियनशिप की थाप भी सुनाई देने वाली है. उसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस बार विशेष रूप से क्रिकेटर्स की तस्वीर वाले चंग तैयार किए है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 18:01 IST
homerajasthan
चैंपियन क्रिकेट कप जीत की खुशी में जोधपुर में क्रिकेटर्स के चंग की धूम! Video