आम आदमी, फिर भी पुलिस के पहरे के बीच निकली इस दूल्हे की बारात, 60 जवान रहे तैनात! लोगों की फट गई आंखें

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 17, 2025, 15:49 IST
जिले में दलित दूल्हे की बिंदौरी निकाली गई. इस दौरान उनकी सुरक्षा में पुलिस के 60 से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात रहे. पुलिस ने गांव में पहुंचकर 15 से ज्यादा लोगों को पाबंद किया था.X
झुंझुनूं में पुलिस के पहरे के बीच निकली दलित दूल्हे की बिंदौरी
हाइलाइट्स
झुंझुनूं में दलित दूल्हे की बिंदौरी पुलिस सुरक्षा में निकाली गई.बिंदौरी के दौरान 60 पुलिस जवान तैनात रहे.धमकी के बाद पुलिस ने 15 से ज्यादा लोगों को पाबंद किया.
झुंझुनूं. झुंझुनूं में 4 थानों की पुलिस के पहरे में दलित दूल्हे की बिंदौरी निकाली गई. बिंदौरी के दौरान दूल्हे और उसके परिजनों की सुरक्षा के लिए पुलिस के 60 जवान तैनात रहे. मामला मेहाड़ा थाना इलाके के त्यौदा पंचायत के गोविंदासपुरा गांव का है. दरअसल, पुलिस को दलित दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने देने की शिकायत मिली थी.
थाना अधिकारी भजनाराम ने बताया कि 15 फरवरी को गोविंदासपुरा के राकेश कुमार पुत्र मदनलाल की शादी थी. 9 फरवरी को राकेश का लग्न-टीका का कार्यक्रम था. इस दौरान कुछ युवकों ने परिवार के लोगों को शादी के दिन राकेश की बिंदौरी घोड़ी पर नहीं निकालने की धमकी दी थी. इस पर मदनलाल ने उसी दिन मेहाड़ा थाने में शिकायत दी थी. पुलिस ने गांव में पहुंचकर 15 से ज्यादा लोगों को पाबंद किया था.
थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि इसके बाद परिजन झगड़े की आशंका को देखते हुए झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी के पास पहुंचे और बिंदौरी में सुरक्षा की मांग की. एसपी ने शनिवार को मेहाड़ा, खेतड़ी, खेतड़ी नगर और बबाई थाने के साथ पुलिस लाइन से क्यूआरटी टीम समेत 60 जवानों को गांव में तैनात किया. इसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बिंदौरी निकाली गई. दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर गांव में घूमा. इसके बाद बारात हरियाणा में नारनौल के शोभापुर के लिए रवाना हुई. भजनाराम ने बताया- पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. पुलिस ने बताया कि परिवार में दूल्हा राकेश समेत 5 भाई हैं. दूल्हा राकेश गुरुग्राम (हरियाणा) में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसके पिता मदनलाल मजदूरी करते हैं.
यह भी पढे़ं- घर पर हो रहा था बेटे का इंतजार, तभी बजी फोन की घंटी, आप नीरज के पापा बोल रहे हैं? आवाज सुनते ही पिता के उड़ गए होश
स्वर्ण जाति के कुछ युवकों ने दूल्हे को धमकायाआप को बता दें कि झुंझुनूं के मेहाडा थाना क्षेत्र में बारात रवाना होने से पहले गांव में दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली गई थी. तीन दिन पहले गांव के स्वर्ण जाति के कुछ युवकों ने दूल्हे व उसके परिवार को घोड़ी पर बैठकर बिंदौरी नहीं निकालने के लिए धमकाया था. इस धमकी के बाद राकेश के परिजनों ने एसपी को इसकी शिकायत की थी. तब दो दिन पहले पुलिस समझाइश के लिए गांव में गई थी. तब भी लोगों ने विरोध किया था. उस समय पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को पाबंद कर दिया था. लेकिन फिर भी संभावित विरोध को देखते हुए बिंदौरी के लिए मेहाड़ा, खेतड़ी, खेतड़ी नगर व बबाई थाने के जवानों सहित पुलिस लाइन से क्यूआरटी टीम को तैनात किया गया. बिंदौरी निकलने के बाद बारात नारनौल के शोभापुर के लिए रवाना हुई.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 15:49 IST
homerajasthan
पुलिस के पहरे के बीच निकली इस दूल्हे की बारात, 60 जवान रहे तैनात!