युवा कलेक्टर टीना डाबी की नई पहल से सुधरेंगे गांव के हालात, हर घर पहुंचेगा नल से जल

बाड़मेर: देश भर में साल 2019 से जल जीवन मिशन की शुरुआत लाल किले की प्राचीर से की गई और हर घर को नल के जल जोड़ने का काम शुरू हुआ, लेकिन गांवों में होने वाले काम को लेकर गांव की सरकार को जिला स्तर पर कोई जगह नही मिली. लेकिन अब जिले के अधिकारियों, सांसद और विधायकों के साथ गांव के मुखिया अपनी बात कह रहे हैं.
टीना डाबी की नई पहल
युवा कलेक्टर टीना डाबी का नवाचार ग्रामीण विकास में एक नए युग की शुरुआत कर रहा है. उनका उद्देश्य गांवों में सरकार की आवाज को मुखर बनाना और हर घर तक नल से जल पहुंचाना है. टीना डाबी की इस पहल से गांवों में रहने वाले लोगों को स्वच्छ पानी की सुविधा मिलेगी, जिससे उनके स्वास्थ्य और जीवनशैली में सुधार होगा. केंद्र सरकार के आदेश के बाद पहली बार गांव की सरकार के चार मुखिया जल जीवन मिशन की मासिक बैठक में शामिल हुए है. बाड़मेर में युवा कलेक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जम्बो बैठक में पहली बार सरपंचों को बराबरी का दर्जा दिया गया है.
पहली बार सरपंच को किया गया शामिल
यही वजह रही कि बैठक में बाड़मेर जैसलमेर और बालोतरा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल,शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के साथ साथ सीमावर्ती तामलोर के सरपंच हिन्दू सिंह तामलोर ने जल जीवन मिशन की बैठक में शिरकत की है. पहली बार गांव के मुखिया को जल जीवन मिशन की बैठक में शामिल किए जाने पर बाड़मेर सरपंच संघ के अध्यक्ष हिंदू सिंह तामलोर ने खुशी जाहिर की है.
गांव का मुखिया ही बता सकता है जमीनी हकीकत
जल जीवन मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी, क्योंकि लोगों को अपने घरों में नल से जल की सुविधा मिलने से वे अपने समय और संसाधनों का बेहतर उपयोग कर पाएंगे. तामलोर ने बैठक के अनुभव साझा करते हुए बताया कि गांव के ग्राउंड जीरो की बात गांव का मुखिया ही बता सकता है. ऐसे में पहली बार मिला यह अवसर सकारात्मक है. हिंदू सिंह तामलोर ने लोकल18 से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में होने वाली बैठकों में वह और नए आईडिया को लेकर बैठक में शामिल होंगे.
Tags: Government of Rajasthan, IAS Tina Dabi, Local18
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 11:52 IST