Rajasthan
घर में बुरे थे हालत… रजत बघेल ने पाया जबरदस्त मुकाम, अंडर-16 में बनाई जगह

धौलपुर के युवा क्रिकेटर रजत बघेल ने अंडर-16 विजय मर्चेंट टूर्नामेंट में दो तिहरे शतक जड़कर अपनी पहचान बनाई. घर में चल रही विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने मेहनत और संघर्ष से सफलता पाई.