थार की रेत में सजेगा कला और रोमांच का संगम…जैसलमेर में बनेगा देश का पहला सैंड और वैक्स म्यूज़ियम

Last Updated:October 28, 2025, 10:53 IST
मारवाड़ जागृति संस्थान द्वारा जैसलमेर में सम रोड पर तैयार किया जा रहा सैंड और वैक्स म्यूज़ियम पर्यटन के क्षेत्र में एक नया आकर्षण बनने जा रहा है. यह म्यूज़ियम रेत की कला, मोम की प्रतिमाओं और आधुनिक मनोरंजन सुविधाओं का अनोखा संगम होगा. यहां विश्वप्रसिद्ध हस्तियों, स्वतंत्रता सेनानियों, समाज सुधारकों और ऐतिहासिक महापुरुषों की प्रतिमाएं प्रदर्शित की जाएंगी. साथ ही, मिरर मेज़, हॉरर हाउस और 12 D सिनेमा जैसी रोमांचक सुविधाएं भी पर्यटकों को एक नया अनुभव प्रदान करेंगी.
पर्यटन के लिए विश्वविख्यात स्वर्णनगरी में अब जल्द ही पर्यटकों को लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम की तर्ज पर रेगिस्तान में सैंड और वैक्स म्यूजियम का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. सांचौर की मारवाड़ जागृति संस्थान द्वारा सम रोड पर सैंड और वैक्स म्यूजियम तैयार किया जा रहा है. यह स्थल रेत की कला, मोम की प्रतिमाओं और रोमांचक अनुभवों का अनोखा मेल बनेगा.

इस म्यूजियम में विश्वप्रसिद्ध हस्तियों, स्वतंत्रता सेनानियों, समाज सुधारकों और ऐतिहासिक महापुरुषों की मोम और सैंड से बनी प्रतिमाएं लगाई जाएंगी. साथ ही, उनकी जीवनी की संक्षिप्त जानकारी भी अंकित की जाएगी ताकि पर्यटक केवल देखने ही नहीं, बल्कि जानने और समझने का अनुभव भी प्राप्त कर सकें.

जैसलमेर पहले से ही अपनी हवेलियों, किलों, ऊंट सफारी और रेगिस्तानी नज़ारों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. अब इस म्यूज़ियम के जुड़ने से यहाँ का पर्यटन अनुभव और भी समृद्ध होगा. पर्यटक अब थार के बीच कला और नवाचार का संगम देख सकेंगे.

इस म्यूज़ियम में पर्यटकों और बच्चों के मनोरंजन के लिए मिरर मेज़ बनाया गया है. मिरर मेज़ एक ऐसा मनोरंजन स्थल है, जो दर्पणों और भ्रामक प्रतिबिंबों से बनाया जाता है, जिससे लोगों को अपना रास्ता खोजने में चुनौती मिलती है.

सैंड म्यूज़ियम में प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट द्वारा रेत से तैयार की गई आकर्षक प्रतिमाएं प्रदर्शित की जाएंगी. इसके साथ ही, मोम से निर्मित अमिताभ बच्चन, हैरी पॉटर, मिस्टर बीन, कल्पना चावला, स्वामी विवेकानंद, सायना नेहवाल, रश्मिका मंदाना जैसी हस्तियों और महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी.

सैंड और वैक्स म्यूज़ियम में एक हॉरर हाउस भी बनाया गया है, जिसमें विशेष प्रभावों और डरावने दृश्यों के माध्यम से पर्यटकों को रोमांच और भय का अनुभव कराने की व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं, 12D सिनेमा जैसी आधुनिक सुविधाएं भी तैयार की गई हैं.

मारवाड़ जागृति संस्थान के निदेशक प्रताप विश्नोई के मुताबिक, इस म्यूज़ियम का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि शिक्षा और प्रेरणा भी है. बच्चों और युवाओं को देश-विदेश की महान हस्तियों से रूबरू करवाने के लिए यह एक जीवंत मंच बनेगा.
First Published :
October 28, 2025, 10:53 IST
homerajasthan
जैसलमेर में खुलेगा राजस्थान का पहला सैंड और वैक्स म्यूजियम



