कंटेनर ने एक ही झटके में बिखेर डाला पूरा परिवार, सड़क पर लाशें देख सिहर उठे लोग, पुलिस के भी कांप गए हाथ

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 10, 2025, 09:29 IST
Pali News : पाली शहर में बाइक पर जा रहे एक पूरे परिवार को कंटेनर ने रौंद डाला. इस हादसे में महिला और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. महिला का पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. हादसे के बाद मृतकों के परिवार…और पढ़ें
घायल पिता बार-बार बच्चों और पत्नी से मिलने जिद करता रहा है. देर रात तक उसे इस बात का पता नहीं चल पाया कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे.
हाइलाइट्स
पाली में कंटेनर ने बाइक सवार परिवार को रौंदामहिला और दो बच्चों की मौत, पति गंभीर रूप से घायलपुलिस ने कंटेनर जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया
पाली. पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में हुए दिल को दहला देने वाले सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों समेत उनकी मां की मौत हो गई. वहीं बच्चों का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज चल रहा है. यह पूरा परिवार बाइक पर जागरण सुनने जा रहा था. उसी दौरान एक कंटेनर ने उनको अपनी चपेट में ले लिया और रौंद डाला. हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी मां ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोग सड़क पर लाशें देखकर सिहर उठे. वहीं बच्चों के शव उठाते समय पुलिसकर्मियों के भी हाथ कांप गए.
पुलिस के अनुसार हादसा रविवार रात को ट्रांसपोर्ट थाना इलाके में नयागांव पुलिया के पास हुआ. हादसे का शिकार हुआ यह परिवार पाली शहर के जगदंबा कॉलोनी में रहता था. परिवार का मुखिया हेमाराम बावरी पेशे से मजदूर है. वह रविवार रात को अपनी पत्नी संतोष, बेटी ललिता और बेटे कमलेश को बाइक पर बिठाकर जाडन के लिए निकला था. जाडन हेमाराम का ससुराल भी है. वहां रविवार रात को जागरण चल रहा था. हेमाराम पूरे परिवार के साथ जागरण में शामिल होने के लिए जा रहा था.
बाइक पर जा रहा था पूरा परिवार, अचानक ‘काल’ बनकर आई बोलेरो, पिता के साथ बेटे और बेटी की ले ली जान
दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गईउसी दौरान नयागांव ओवरब्रिज पर वहां से गुजर रहे सीमेंट से भरे कंटनेर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे हेमाराम के दोनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान हेमाराम की पत्नी भी मौत हो गई. हेमाराम अभी इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लियाहादसे के बाद हेमाराम और संतोष के परिवारों में मातम छा गया. हादसे की सूचना पर दोनों के परिजन देर रात बांगड़ अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने डीपीएस स्कूल के पास कंटेनर को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. घायल हेमाराम अस्पताल में बार-बार पूछ रहा था कि उसकी पत्नी और बच्चे कैसे हैं. वह उनसे एक बार मिलना चाहता था. उसके बाद ही इलाज करवाना चाहता था. लेकिन रिश्तेदार उसे समझाते रहे कि वे ठीक हैं.
दो दिन पहले ऐसा ही हादसा चूरू में हुआ थाउल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ठीक ऐसा ही हादसा चूरू जिले के सरदारशहर थाना इलाके में हुआ था. वहां एक बोलेरो ने बाइक सवार परिवार को अपनी चपेट में ले लिया था. उस हादसे में दो मासूम बच्चों के साथ उनके पिता की मौत हो गई थी. उसके परिवार में अब केवल पत्नी रह गई है. उसका भी अभी इलाज चल रहा है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 09:29 IST
homerajasthan
कंटेनर ने एक ही झटके में बिखेर डाला पूरा परिवार, सड़क पर लाशें देख सिहर गए लोग