Public Opinion: महाराणा सांगा पर विवादित बयान से मचा राजनीतिक भूचाल, मेवाड़ में लोगों का उग्र प्रदर्शन, हॉट ट्रेंडिंग में रहा ये मुद्दा

Last Updated:March 24, 2025, 20:16 IST
Public opinion: इतिहासकारों और संगठनों ने सरकार से मांग की है कि ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह के बयान न आएं, इसके लिए कड़े कानून बनाए जाएं.प्रदर्शनकारियों ने संसद से सप…और पढ़ेंX
महाराणा सांगा
हाइलाइट्स
सपा सांसद के बयान पर देशभर में आक्रोशमेवाड़ में महाराणा सांगा के समर्थन में विरोध प्रदर्शनसरकार से सपा सांसद पर कड़ी कार्रवाई की मांग
उदयपुर. समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद द्वारा महाराणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है. खासकर मेवाड़ में इसे लेकर कड़ा विरोध जताया जा रहा है. उदयपुर में विभिन्न संगठनों और इतिहास प्रेमियों ने बयान की निंदा करते हुए इसे महाराणा सांगा के गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ करार दिया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है.
बयान पर मेवाड़ में आक्रोशउदयपुर के बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष कमरेंद्र सिंह पवार ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि महाराणा सांगा ने तुर्कों और विदेशी आक्रमणकारियों से लोहा लिया था. वे अपने घायल शरीर और गंभीर चोटों के बावजूद युद्ध के मैदान में डटे रहे. बाबर की सेना को भीषण टक्कर दी, लेकिन आंतरिक षड्यंत्रों की वजह से विजय हाथ से निकल गई. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान न केवल ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने का प्रयास हैं, बल्कि देश के वीरों का अपमान भी हैं.
इतिहासकारों और शिक्षाविदों की प्रतिक्रियाशिक्षाविद् डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि महाराणा सांगा सिर्फ मेवाड़ ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के वीर योद्धाओं में गिने जाते हैं.उन्होंने आधे भारत पर अपना प्रभाव स्थापित किया और हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए कई लड़ाइयां लड़ीं.उन्होंने कहा कि किसी भी सांसद द्वारा इस तरह का बयान देना पूरी तरह अनुचित है और सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियायह विवाद सोशल मीडिया पर भी तेज हो गया है. बड़ी संख्या में लोग सपा सांसद के बयान की आलोचना कर रहे हैं और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. ट्विटर और फेसबुक पर #RespectMaharanaSanga ट्रेंड कर रहा है, जिसमें लोग महाराणा सांगा के बलिदान और संघर्ष को याद कर रहे हैं.
राजनीतिक गलियारों में बयान पर बहसइस मुद्दे पर सियासी दलों में भी बहस छिड़ गई है.भाजपा ने इस बयान की निंदा करते हुए इसे राष्ट्रभक्तों का अपमान बताया है और संसद में इस पर चर्चा की मांग की है.वहीं, कांग्रेस ने भी कहा है कि ऐतिहासिक महापुरुषों पर गलत टिप्पणी करना गलत है.
सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांगइतिहासकारों और संगठनों ने सरकार से मांग की है कि ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह के बयान न आएं, इसके लिए कड़े कानून बनाए जाएं. प्रदर्शनकारियों ने संसद से सपा सांसद की सदस्यता रद्द करने की भी मांग की है. महाराणा सांगा का इतिहास न केवल मेवाड़ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. ऐसे में इस विवादित बयान ने आम जनता से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में हलचल मचा दी है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 20:16 IST
homerajasthan
महाराणा सांगा पर विवादित बयान से देशभर में आक्रोश, मेवाड़ में विरोध प्रदर्शन तेज