Udaipur RTO Digital | Online Vehicle Services | RTO Online Registration | Digital Licensing | Citizen Convenience

Last Updated:October 13, 2025, 16:20 IST
Udaipur RTO Digital: उदयपुर RTO ने अपने सभी सेवाओं को डिजिटल किया, जिससे बिना लाइन-काम के ऑनलाइन सुविधा मिल रही है. इससे ऑफिस की भीड़ कम हुई है और जनता को समय और पैसों की राहत मिली है. अब वाहन पंजीकरण, परमिट और लाइसेंस जैसी सेवाएं घर बैठे उपलब्ध हैं.
अब उदयपुर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के बाहर पहले जैसी लंबी कतारें और एजेंटों की भीड़ दिखाई नहीं देती. राज्य सरकार और परिवहन विभाग द्वारा किए गए लगातार डिजिटल सुधारों और अधिकारियों की पहल से आरटीओ की अधिकतर सेवाएं अब ऑनलाइन हो चुकी हैं. इससे आमजन को न केवल सुविधा मिल रही है, बल्कि समय और पैसों दोनों की बचत हो रही है.
परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, टैक्स भुगतान सहित कई सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल बना दिया है. 9अब परिवहन ऐप और सिटीजन पोर्टल के माध्यम से कुछ ही क्लिक में आवेदन किए जा सकते हैं. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में करीब 70 प्रतिशत से अधिक आवेदन सीधे ऑनलाइन पोर्टल से बिना एजेंट के पूरे हो रहे हैं.
आरटीओ अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग का मुख्य ध्येय जनता की सेवा है. कार्यालय में पेपरलेस और कैशलेस कार्यप्रणाली अपनाई गई है. ताकि हर सेवा पारदर्शी और सुलभ हो सके. सभी अधिकारी और कार्मिक जनसमस्याओं के समाधान में तत्पर रहते हैं, यही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.
ऑनलाइन सिस्टम लागू होने से अब आरटीओ कार्यालय में भीड़ में कमी आई है, लेकिन अधिकारियों की जवाबदेही और पारदर्शिता और बढ़ी है. जरूरतमंद नागरिकों की समस्याओं को अधिकारी तय समय के बाद भी सुनते हैं और समाधान करते हैं.
पहले जहां किसी भी काम के लिए एजेंटों की मदद लेनी पड़ती थी, अब जनता सीधे पोर्टल से आवेदन कर रही है. इससे न केवल सुविधा बढ़ी है, बल्कि सिस्टम पर भरोसा भी मजबूत हुआ है.
इसके साथ ही, कार्यालय स्तर की इनवर्ड प्रक्रिया भी समाप्त कर दी गई है. अब आवेदकों को रसीद कटवाने के लिए कार्यालय जाने की जरूरत नहीं, वे सीधे पोर्टल पर आवेदन कर ऑनलाइन रसीद प्राप्त कर सकते हैं.
ऑनलाइन सेवाओं से हर प्रक्रिया ट्रैक करने योग्य हो गई है. इससे विभाग में पारदर्शिता आई है और आमजन को राहत मिली है. कुल मिलाकर, उदयपुर आरटीओ अब एक स्मार्ट और जवाबदेह सिस्टम के रूप में सामने आया है, जो डिजिटल राजस्थान की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है.
First Published :
October 13, 2025, 16:20 IST
homerajasthan
लाइनों में खड़े होने की टेंशन खत्म… उदयपुर RTO हुआ डिजिटल