Rajasthan
इस वीकेंड से शुरू हुआ छुट्टियों का काउंडाउन, होटल-रिसॉर्ट दे रहे विशेष पैकेज
इस बार 15 अगस्त को गुरुवार है. इसके बाद शुक्रवार को छोड़कर 17, 18 अगस्त को वीकेंड और 19 को रक्षाबंधन है. इसके बाद 24, 25 अगस्त को वीकेंड और 26 को जन्माष्टमी है. इसके चलते पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल व रिसॉर्ट में भी विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं.