जालोर पुलिस शराब तस्करी : राजस्थान पुलिस का ‘उस्ताद’ कांस्टेबल, शराब से भरा ट्रक को करवाया गुजरात बॉर्डर पार, तस्करों ने ही उगल दिया राज

Last Updated:May 16, 2025, 14:09 IST
जालोर पुलिस शराब तस्करी : जालोर में पुलिस की शराब कारोबारियों से मिलीभगत सामने आई है. यहां एक कांस्टेबल ने शराब कारोबारियों से मिलीभगत कर शराब से भरा ट्रक गुजरात बॉर्डर पार करवा दिया. कांस्टेबल की करतूत सामने आ…और पढ़ें
सस्पेंड किया गया आरोपी कांस्टेबल सुरेश कुमार सांचौर थाने में तैनात था.
हाइलाइट्स
कांस्टेबल सुरेश कुमार निलंबित किया गया.शराब से भरा ट्रक गुजरात बॉर्डर पार करवाया.भीनमाल डीएसपी को जांच सौंपी गई.
रेवाशंकर रावल.
जालोर. राजस्थान पुलिस की एक बार फिर से शराब कारोबारियों से मिलीभगत सामने आई है. इस बार यह बड़ा मामला जालोर में सामने आया है. यहां पुलिस का एक कांस्टेबल अवैध शराब तस्करी में शामिल पाया गया है. कांस्टेबल की करतूत सामने आते ही पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है. आरोपी कांस्टेबल सुरेश कुमार सांचौर थाने में तैनात है. इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल की रात कांस्टेबल सुरेश कुमार ने 1234 शराब की पेटियों से भरे एक ट्रक को राजस्थान से गुजरात सीमा में प्रवेश करवाया. इस शराब की अनुमानित कीमत 74 लाख रुपये बताई जा रही है. सुरेश ने खुद ट्रक में सवार होकर पलादर टोल नाके से वाहन को गुजरात की सीमा में पहुंचाया. हालांकि उसके बाद 30 अप्रैल की रात 3 बजे गुजरात के बनासकांठा जिले की आगथला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उस ट्रक को पकड़ लिया.
तस्करों ने खोली कांस्टेबल की पोलइस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. तस्करों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो सच्चाई जानकार उसके होश फाख्ता हो गए. पता चला कि ट्रक को बॉर्डर राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल सुरेश कुमार ने पार करवाया था. बाद में इसकी सूचना जालोर पुलिस अधीक्षक को दी गई. पुलिस ने अधीक्षक ने मामले की पड़ताल करवाई. उसमें यह मामला प्रथम दृष्टया सही पाया गया. लेकिन मामला पुलिस से जुड़ा होने के कारण जल्दी से बाहर नहीं आ पाया.
जांच भीनमाल डीएसपी को सौंपीजालोर एसपी ज्ञानचंद यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 मई को ही सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया. प्रारंभिक जांच के बाद केस की और गहराई से पड़ताल करने के लिए इसका जिम्मा भीनमाल पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा गया है. पुलिस अब तस्करी के इस नेटवर्क के पूरे रैकेट का पता लगाने में जुटी है ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों को भी बेनकाब किया जा सके. राजस्थान में इससे पहले भी पुलिस और शराब कारोबारियों की मिलीभगत सामने आ चुकी है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jalor,Jalor,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान पुलिस का ‘उस्ताद’ कांस्टेबल, शराब का ट्रक करवाया गुजरात बॉर्डर पार