Rajasthan

The country’s first parrot house built in Pali, where 750 flats have been built for parrots, know the specialty of this parrot house

हेमंत लालवानी/पाली. पाली शहर में इन दिनों तोता घर चर्चा में है. तोता यानी की पैरेट के लिए पाली में विशेष रूप से उनका घर डिजाइन किया गया है जो करीब 61 फीट ऊंचाई वाला है. दावा यह भी किया जा रहा है कि यह तोता घर पूरे देशभर में पहला तोता घर है जिसको काफी विशेष डिजाइन में तैयार किया गया है. जिसमें सिर्फ तोते ही एंट्री ले सकेंगे उसके अलावा दूसरे कोई भी पक्षी इसमें एंट्री नहीं ले पाएंगे. पाली के लखोटिया गार्डन परिसर में इस तरह का तोता घर तैयार किया गया है. एक तरह से पाली में आने वाले पैरेट के संरक्षण के उद्देश्य से भी इस तरह की पहल की गई है ताकि उनको रहने के लिए एक अच्छी और सेफ जगह मिल सके. देशभर में 150 पक्षी घर बना चुके पाटन गुजरात के कारीगर मुकेश प्रजापत बताते हैं कि पक्षी घर डेढ़ महीने में बन जाता है, जबकि तोता घर बनाने में दो महीने का समय लग गया.

जानिए कितनी ऊंचाई और कितने फ्लैटआमतौर पर आपने इंसानों के लिए फ्लैट की सुविधाएं सुनी होगी मगर आपको हम आज सबसे प्रिय पक्षी माने जाने वाले पैरेट के लिए भी फ्लेट जैसी सुविधा बताएंगे जिसको पाली में तैयार किया गया है. इस तोता घर की ऊंचाई 61 फीट है. जिसमें 53 फ्लोर में 750 फ्लैट हैं. एक फ्लोर पर 14 घरौंदे तोते के लिए बनाए गए हैं. हर घरौंदे में 2 तोते रह सकेंगे. जो उन्हें सर्दी, गर्मी और मौसम की मार से बचाएंगा. एक तरह से सर्दी गर्मी और बारिश में पैरेट के लिए यह घर काफी फायदेमंद रहने वाला है. पाटण, गुजरात के कारीगर मुकेश प्रजापत और मोरबी के बर्ड एक्सपर्ट ने फ्लैट का मुंह गोल करके तोता घर बनवाया है.

क्यों बनवाया तोता घरजिस समाज सेवी द्वारा यह तोता घर बनवाया गया है. इससे पहले उन्होंने साल 2019 और 2022 में पक्षी घर भी लखोटिया गार्डन में बनवाया था. जहां अभी भी सैकड़ों पक्षी रहते है. समाजसेवी मीचंद चोपड़ा ने जब गत वर्ष तूफान के दौरान उद्यान के आस-पास व शहर में सैकड़ों तोते मरे देखे तो तोता घर बनाने का फैसला किया.

FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 17:56 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj