फोन का कवर ही घोंट देगा मोबाइल का ‘गला’, कॉल करना भी हो जाएगा मुश्किल, अगर गर्मी में न किया यह काम
हाइलाइट्स
मोबाइल को सुरक्षित बनाने वाले फोन कवर से कई तरह के नुकसान भी होते हैं. खासकर गर्मियों के मौसम में तो इससे खासा नुकसान हो सकता है. मोबाइल पर कवर लगाते हैं तो यह चारों तरफ से सील कर देता है.
नई दिल्ली. मोबाइल फोन अब सिर्फ कामकाज का हिस्सा नहीं, बल्कि लोगों का स्टेटस सिंबल भी बनता जा रहा है. आपने भी अक्सर लोगों की वॉट्सऐप डीपी या फेसबुक पोस्ट पर नया और महंगा फोन खरीदने की फोटो देखी होगी. अब महंगा फोन खरीदने के बाद उसकी सुरक्षा की चिंता भी सताती है तो लोग फटाफट एक गुड लुकिंग फोन कवर तलाशना शुरू कर देते हैं. जितना महंगा फोन होता है, उतना ही मोटा और सुरक्षित बनाने वाला कवर उस पर लगा दिया जाता है. इस कवर से फोन टूट-फूट और स्क्रेच से तो बच जाता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि फोन का यह कवर ही मोबाइल का काल बन सकता है. गर्मी के मौसम में तो यह मोबाइल का गला ही घोंट देगा.
दरअसल, मोबाइल को सुरक्षित बनाने वाले फोन कवर से कई तरह के नुकसान भी होते हैं. खासकर गर्मियों के मौसम में तो इससे खासा नुकसान हो सकता है. जितना मोटा आपके फोन का कवर होगा और जितना ज्यादा यह आपके मोबाइल को ढककर रखेगा, उतना ही ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. लिहाजा गर्मी के मौसम में इसका खास तौर से ख्याल रखना पड़ता है. हम आपको बताते हैं कि इस भूल से आपकी मोबाइल को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें – हनीकॉम्ब पैड या सिंपल घास, कौन बनाएगा कूलर को ज्यादा कूल, किसमें आएगा कितना खर्च, दूर करो कंफ्यूजन
गर्म होकर हैंग करने लगेगा फोनजब आप मोबाइल पर कवर लगाते हैं तो यह चारों तरफ से सील कर देता है. ऐसे में हवा का प्रवाह रुक जाता है और फोन जल्दी गर्म होने लगता है. गर्मी के मौसम में तो यह काफी ज्यादा गर्म हो जाता है, जिससे नए मोबाइल में भी हैंग होने की समस्या आने लगती है. इसके अलावा कुछ फोन में तो चार्जिंग की समस्या भी आ जाती है और फोन गर्म होने पर इसके चार्ज होने की स्पीड धीमी हो जाती है.
नेटवर्क में समस्यामोबाइल पर मोटा कवर चढ़ाने से हैंग और गर्म होने की समस्या तो आती ही है, इससे सेंसर के ढंक जाने से आपको नेटवर्क की प्रॉब्लम भी दिखने लगेगी. जाहिर है कि अगर नेटवर्क सही नहीं हुआ तो आपको कॉल करने और डाटा का इस्तेमाल करने में भी समस्या आने लगेगी. इसके अलावा फोन हीट हो गया तो आप उसे कान पर लगाकर देर तक बात भी नहीं कर सकेंगे और वीडियो आदि देखने में भी समस्या आएगी, क्योंकि डाटा की स्पीड कम हो जाएगी.
बैटरी पर होगा असरअगर आपका फोन गर्म हो जाता है तो इसका असर बैटरी की क्षमता पर भी पड़ेगा. जैसा कि ऊपर बताया कि फोन गर्म होने पर बैटरी जार्च होने पर असर पड़ेगा और धीरे-धीरे आपके फोन की बैटरी कमजोर हो जाएगी. अच्छी क्वालिटी का कवर नहीं है तो इसमें तमाम तरह के बैक्टीरिया भी जमा हो जाते हैं और आपको नुकसान पहुंचाने के साथ फोन के सेंसर को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
स्पीकर खराब हो जाएगाफोन पर कवर लगाने से आप उसकी सफाई समय-समय पर नहीं कर पाते हैं. लिहाजा फोन के स्पीकर पर गंदगी जमा होने लगती है और एक समय ऐसा आता है कि आपका स्पीकर गंदगी से बंद हो जाता है. उससे आवाज आनी भी स्लो हो जाती है. स्पीकर ग्रिल और बैक पैनल ग्लास पर गंदगी जमा होने से फोन से कॉल करने और वीडियो आदि देखने में भी समस्या आने लगती है. अगर आपको कवर लगाना ही है तो पतला कवर लगाएं, जिससे मोबाइल में हवा का प्रवाह बना रहे.
Tags: Mobile blast, Mobile Phone, Tech news
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 06:40 IST