कैसा होगा आने वाला साल? दौड़ जीतने वाली गाय ने कर दी भविष्यवाणी, जानें कैसे – हिंदी

Ajab Gajab: कैसा होगा आने वाला साल? दौड़ जीतने वाली गाय ने कर दी भविष्यवाणी
Ajab Gajab News. जिले में एक ऐसा गांव है जहां दीपावली के बाद आने वाले साल में कैसी बारिश और खेती होगी, इसका अनुमान गायों की दौड़ से लगाया जाता है. इस परंपरा में दौड़ में जीतने वाली गाय के रंग से आने वाले वर्ष का शुभ-अशुभ तय किया जाता है. जिले की पिंडवाड़ा तहसील के वासा गांव में गोवर्धन पूजा और भाई दूज के उपलक्ष्य में हर साल एक भव्य आयोजन होता है. इस कार्यक्रम को देखने के लिए वासा गांव के अलावा आसपास के कई गांवों से लोग एकत्रित होते हैं. दीपावली के बाद पूरे गांव की ओर से सदियों से चली आ रही इस अनूठी परंपरा को निभाया जाता है. इसमें गौमाता की दौड़ के जरिए आने वाले साल का शगुन देखा जाता है. वासा गांव के मुख्य चौराहे पर सभी पशुपालकों की गायों को एकत्रित किया जाता है, जहां उनकी पूजा विधि-विधान से की जाती है. गायों को रंग-बिरंगे फूलों की मालाओं और सुंदर सजावट से सजाया जाता है. इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रामवासी, रोहिड़ा पुलिस और प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.
homevideos
Ajab Gajab: कैसा होगा आने वाला साल? दौड़ जीतने वाली गाय ने कर दी भविष्यवाणी




