सिकंदरा के शिल्पकारों ने पत्थर पर उकेरी कला, दुनिया भर में मच गया है क्रेज!

Last Updated:April 16, 2025, 18:07 IST
सिकंदरा, राजस्थान की पत्थर नक्काशी ने अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है. यहां के शिल्पकार प्राकृतिक पत्थरों पर उकेरी गई कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध हैं, जो अमेरिका, यूके, फ्रांस, और जापान जैसे देशों में मांग में हैं.
…और पढ़ेंX
सिकंदरा में पत्थर बनी आकृति
पुष्पेंद्र मीणा/दौसा- राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा कस्बे ने अपने पत्थर पर नक्काशी के शिल्प से अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है. यहां के शिल्पकार देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी कला का लोहा मानवा चुके हैं.
सिकंदरा की पत्थर नक्काशी का बढ़ता व्यापारसिकंदरा की शिल्प कला का कारोबार सालाना 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है. यहां की पत्थर नक्काशी के कारण क्षेत्र में 20,000 से अधिक शिल्पकार और 600 से ज्यादा इकाइयां काम कर रही हैं, जिनका उत्पाद देश और विदेशों में भेजा जाता है.
कौन से स्थानों से आता है पत्थर?सिकंदरा के पत्थर के काम में मकराना, बंसी पहाड़पुर, ग्वालियर, और बिजोलिया जैसे स्थानों से पत्थर लाए जाते हैं. यहां की कारीगरी के बाद इन पत्थरों को विदेशों में भी निर्यात किया जाता है. यह काम आमतौर पर 15 दिन से लेकर एक महीने तक चलता है, जिसमें पत्थर पर नक्काशी की जाती है.
जयपुर के मुकाबले सिकंदरा की नक्काशी में विशेषताजयपुर में जहां विशेष रूप से मार्बल पर नक्काशी और मूर्तियां बनाई जाती हैं, सिकंदरा में प्राकृतिक पत्थर पर ही नक्काशी की जाती है. यहां के शिल्पकार केवल पत्थर पर नक्काशी करते हैं, जबकि जयपुर में विभिन्न केमिकल्स का उपयोग किया जाता है. यही कारण है कि सिकंदरा की नक्काशी में एक समानता बनी रहती है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिकंदरा की मांगसिकंदरा में तैयार होने वाली नक्काशी का खासा चलन विदेशों में है. अमेरिका, यूके, फ्रांस, जापान, इटली, नेपाल और पाकिस्तान जैसे देशों में सिकंदरा के शिल्पकारों द्वारा तैयार की गई मूर्तियां और सजावटी आइटम्स की विशेष मांग है.
इस कला से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएंहालांकि, इस शानदार कला के साथ जुड़ी कुछ चुनौतियां भी हैं. पत्थर पर काम करते समय शिल्पकारों को सिलिकोसिस जैसी खतरनाक बीमारी का सामना करना पड़ता है, जो लंबे समय तक पत्थर पर काम करने से होती है.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 18:07 IST
homerajasthan
सिकंदरा के शिल्पकारों ने पत्थर पर उकेरी कला, दुनिया भर में मच गया है क्रेज!