खौफनाक हनीट्रैप, महिला और उसके 3 साथियों ने कारोबारी के कपड़े उतरवाकर हाथ में थमाया शराब का गिलास, फिर…

Last Updated:April 11, 2025, 11:16 IST
Churu News : चूरू जिले में हनीट्रैप का खौफनाक केस सामने आया है. यहां एक महिला ने किराना व्यापारी को सामान पहुंचाने के बहाने घर बुलाया. फिर तीन साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट की और कपड़े उतारकर हाथ में शराब का…और पढ़ें
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है.
हाइलाइट्स
महिला और साथियों ने व्यापारी से मारपीट की.व्यापारी से 52000 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाया.वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख रुपये मांगे.
चूरू. चूरू शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किराना व्यापारी को होम डिलीवरी के बहाने बुलाकर एक महिला और उसके तीन साथियों ने मारपीट की. बाद में जबरन उसके कपड़े उतरवा लिए. फिर हाथ में शराब का गिलास देकर उसका वीडियो बना लिया. आरोपियों ने व्यापारी से वहीं पर 52000 रुपये से अधिक का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाया लिया. उसकी सोने की ज्वेलरी और नगदी भी छीन ली. अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 3 लाख रुपये की मांग की जा रही है.
किराना व्यापारी ने आरोपी महिला निशा उर्फ दीक्षा, सोनू गोस्वामी, अनिल और एक अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र बारूपाल ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार में किराना की दुकान चलाने वाले व्यापारी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है.
महिला ने घर के अंदर बुला लिया थाअपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि 7 अप्रैल की शाम को निशा नाम की महिला ने उसे कॉल कर 1200 रुपये के घरेलू सामान की होम डिलीवरी का ऑर्डर दिया. दुकान पर स्टाफ नहीं होने की वजह से वह खुद महिला को सामान देने जहाज कोठी के पास स्थित घर गया. उसने महिला को सामान दे दिया और 1200 रुपये मांगे. इस पर महिला ने कहा कि आप घर के अंदर आ जाओ मैं पति को बुलाती हूं. इतने में ऊपर के कमरे से तीन लड़के आए. उनमें दो का नाम सोनू गोस्वामी और अनिल था. तीसरे युवक का वह नाम नहीं जानता.
जेब से नगदी निकाली और सोने की चेन तथा अंगूठी छीन लीबकौल व्यापारी युवकों ने आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उसकी जेब से 6500 रुपये, गले से सोने की चेन और हाथ में पहनी सोने की अंगूठी निकाल ली. फिर उसके कपड़े उतरवाए और शराब का गिलास पकड़ाकर उसका वीडियो बनाया. उसके बाद वे उससे रुपये की मांग करने लगे. आरोपियों ने व्यापारी के साथ लोहे के सरिये से मारपीट की. मारपीट के बाद व्यापारी को डरा धमकाकर उसके मोबाइल से 52000 से अधिक रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसका अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर देंगे. अब वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख रुपए की मांग की जा रही है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 11:16 IST
homerajasthan
महिला और उसके साथियों ने कारोबारी के कपड़े उतरवाकर हाथ में थमाया शराब का गिलास