मादक पदार्थों तस्करी में लिप्त अपराधी को निरुद्ध कर भेजा जेल:अपराधी हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर में रहेंगा- निरूद्धपिट एनडीपीएस एक्ट के तहत जिले में साल की पहली कार्यवाही

निराला समाज टीम
लंबे समय से मादक पदार्थों के अवैध व्यापार व गतिविधियों में संलिप्त आभ्यासिक अपराधी जिनके खिलाफ आमजन भी न्यायालय में जाने से कतराते हैं, आमजन के स्वास्थ्य व कल्याण के साथ राष्ट्र की अर्थ व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव डालने वाले जिले के ऐसे एक अपराधी को निरूद्ध कर जेल भेजा गया है। शासन सचिव गृह (विधि) ने पिट एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करने का आदेश जारी कर पारसोली थाने के कैलाश धाकड़ को निरूद्ध कर हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर भिजवाने का आदेश दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व गतिविधियों में अपराधियों के लिप्त होने पर इसके अवैध व्यापार करने वाले आभ्यासिक अपराधी पर लगाम लगाने के लिए स्वापक ओषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम (पिट एनडीपीएस एक्ट) के तहत कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गृह शासन सचिव (विधि) को प्रस्ताव तैयार कर इस्तगासे भिजवाये गए। शासन सचिव गृह ने सभी इस्तगासो का अवलोकन कर एक प्रस्ताव पर संज्ञान लेकर एक अपराधी को निरूद्ध कर जेल भिजवाने के आदेश दिए। पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत जिले में साल की यह पहली कार्यवाही है।
पारसोली थाने के अपराधी बानोड़ा निवासी कैलाश पुत्र शंकर लाल धाकड़ वर्ष 2010 से अपराध में लिप्त होकर इसके खिलाफ कुल 07 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिसमे से राजस्थान के चित्तौड़गढ़, जयपुर, टोंक व राजसमंद सहित हरियाणा के फतेहाबाद में कुल 06 प्रकरण मादक पदार्थों की तस्करी के दर्ज है। कैलाश धाकड़ के वर्तमान में सभी 06 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन चल रहे है। कैलाश धाकड़ की अवैध मादक पदार्थों की जब्ती में मुख्य संलिप्तता पाई गई थी। कैलाश धाकड़ के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पारसोली प्रेम सिंह उप निरीक्षक व पुलिस जाप्ता ने डिटेन कर शासन सचिव गृह के आदेश की पालना में हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर भिजवा दिया है।