इस फूल की खेती है कुबेर का खजाना, लागत से 3 गुनी है मुनाफा, भरतपुर में किसान कमा रहे लाखों

Last Updated:March 28, 2025, 13:35 IST
Agriculture Tips: भरतपुर जिला पारंपरिक फसलों की खेती के लिए जाना जाता है, लेकिन अब यहां किसान गेहूं, सरसों, बाजरा की फसलों के अलावा फूलों की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं, और तगड़ी कमाई कर रहे हैं. यहां के ज्य…और पढ़ेंX
गेंदे के फूलों की खेती
हाइलाइट्स
भरतपुर में किसान फूलों की खेती से कमा रहे लाखोंगेंदे की खेती में 10000 रुपये खर्च, 30000-40000 रुपये मुनाफाफूलों का भाव 20-150 रुपये प्रति किलो तक
भरतपुर:- यह जिला पारंपरिक फसलों जैसे गेहूं, सरसों, बाजरा आदि के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ सालों में यहां के किसानों ने फूलों की खेती को भी अपनाना शुरू कर दिया है. जिससे उनकी तगड़ी कमाई हो रही है. भरतपुर जिले के नवली झील और आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में किसान अब गेंदे के फूल कि खेती कर रहे हैं. कम लागत और अधिक मुनाफा और लगातार डिमांड रहने की वजह से यह एक आकर्षक व्यवसाय बन चुका है. ऐसे में जानते हैं इसकी खेती में कितनी लागत आती है और कितना मुनाफा होता है और कितने रुपये किलो तक बिकता है.
गेंदे व गुलाब की खेती भी कर रहे किसानभरतपुर जिले में पीले और सफेद गेंदे की खेती की जाती है. जिनकी मांग सालभर बनी रहती है. शादी-विवाह धार्मिक अनुष्ठान, त्योहार और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में फूलों की जरूरत होती है. जिससे किसानों को अच्छी कीमत मिलती है. गेंदे के अलावा कुछ किसान गुलाब और अन्य फूलों की भी खेती कर रहे हैं.
कम लागत ज्यादा मुनाफाआपको बता दें, गेंदे की खेती के लिए ज्यादा खर्च की जरूरत नहीं होती. एक एकड़ में खेती करने पर लगभग दस हजार रुपये तक का खर्च आता है, जबकि सही देखभाल से यह फसल तीस से चालीस हजार रूपये तक का मुनाफा आसानी से दे सकती है.
20 रुपये से लेकर 150 रुपये किलो तक भावआपको बता दें, पारंपरिक फसलों के मुकाबले फूलों की खेती जल्दी तैयार हो जाती है और बाजार में इसकी कीमत भी स्थिर रहती है. भरतपुर के फूल स्थानीय बाजारों में तो बिकते ही हैं साथ ही इन्हें आसपास के जिलो में भी भेजा जाता है. जिससे किसानों को अच्छा खासा मुनाफा मिल जाता है. भरतपुर के किसान अब सिर्फ पारंपरिक खेती तक सीमित नहीं है. फूलों की खेती ने उन्हें एक नई राह दिखाई है. जिसमें कम लागत में अधिक मुनाफा हैं. इन फूलों का भाव बाजार में बीस रूपये से लेकर के डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो तक है. फूलों की मांग के हिसाब से बाजार में इनका भाव उतरता चढ़ता रहता है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 13:34 IST
homeagriculture
इस फूल की खेती है कुबेर का खजाना, लागत से 3 गुनी है मुनाफा, इतने हैं फायदे