Rajasthan
वो डाकू जिसने 4 जोंगा से पाकिस्तान को हिला दिया! देखें वीडियो – हिंदी

ठाकुर बलवंत सिंह: वो डाकू जिसने 4 जोंगा से पाकिस्तान को हिला दिया! वीडियो
Thakur Balwant Singh Bakhsar Story Video: 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान बाड़मेर के बाखासर के स्थानीय डकैत ठाकुर बलवंत सिंह ने अपनी रेगिस्तानी रास्तों की जानकारी का इस्तेमाल कर भारतीय सेना की मदद की. ब्रिगेडियर भवानी सिंह के साथ मिलकर उन्होंने 4 जोंगा जीपों के साइलेंसर निकलवाकर उन्हें टैंक की आवाज़ में बदल दिया, जिससे पाकिस्तानी सेना भ्रमित हो गई. इस चाल का फायदा उठाकर भारतीय सेना ने छोछरो चौकी और पाकिस्तान के लगभग 100 गाँव पर कब्ज़ा कर लिया. युद्ध के बाद बलवंत सिंह हीरो बन गए और उनके सारे मुकदमे वापस ले लिए गए.
homevideos
ठाकुर बलवंत सिंह: वो डाकू जिसने 4 जोंगा से पाकिस्तान को हिला दिया! वीडियो




