अलवर में प्रेम संबंध की खतरनाक कहानी! तकिए से दबाकर पति की हत्या, प्रेमी ने नशे में बता दी सच्चाई

Last Updated:November 26, 2025, 18:13 IST
Alwar News : अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में 2022 में पति की हत्या के मामले में एडीजे संख्या तीन कोर्ट ने प्रेमी और उसकी प्रेमिका को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर तकिए से दबाकर पति की हत्या की थी, जिसका खुलासा एक महीने बाद तब हुआ जब प्रेमी ने नशे में मृतक के परिजन को पूरी वारदात बताई.
ख़बरें फटाफट

नितिन शर्मा/अलवर. राजस्थान के अलवर जिले से एक बड़े मामले में अदालत ने सख्त फैसला सुनाया है. मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में हुई एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया था. यह हत्या किसी बाहरी हमले की नहीं, बल्कि घर के भीतर रची गई एक सुनियोजित साजिश का नतीजा थी, जिसे पति की अपनी ही पत्नी और उसके प्रेमी ने अंजाम दिया था. दोनों ने मिलकर घर के अंदर ही तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. यह घटना उस समय किसी को पता नहीं चल पाई, लेकिन एक महीने बाद अचानक ऐसा मोड़ आया जिसने पूरे मामले को उजागर कर दिया.
परिवार को पहले पति की मौत सामान्य घटना लग रही थी, लेकिन एक माह बाद महिला के प्रेमी ने शराब के नशे में मृतक के घरवालों के सामने हत्या की रात की पूरी कहानी बयां कर दी. यह स्वीकारोक्ति सुनकर परिजन सन्न रह गए. मृतक की मां ने तुरंत मालाखेड़ा थाने पहुंचकर अपने बेटे की हत्या का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों प्रेमी–प्रेमिका को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ में अपराध स्वीकार भी किया था.
अदालत ने सुनाया आजीवन कारावासलंबी सुनवाई और साक्ष्यों के आधार पर एडीजे संख्या तीन कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुनाते हुए दोनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अदालत ने माना कि हत्या पूर्व नियोजित थी और दोनों ने मिलकर पति की जान ली. तकिए से दबाकर हत्या करना न सिर्फ क्रूर तरीका था, बल्कि यह साबित करता है कि वारदात पूरी तरह सोच-समझकर की गई थी.
हत्या का पूरा मामला मालाखेड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ामालाखेड़ा थाना पुलिस ने समय पर जांच आगे बढ़ाई और अदालत में सभी सबूत मजबूत तरीके से पेश किए, जिसके बाद यह फैसला सामने आया. इस निर्णय के बाद मृतक के परिवार ने राहत महसूस की और न्याय मिलने की बात कही.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
November 26, 2025, 18:12 IST
homecrime
प्रेम संबंध की खतरनाक कहानी… तकिए से दबाकर पति की हत्या, नशे में खुल गया सच!



