वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीख का ऐलान, इस मैदान पर होगी खिताबी भिड़ंत, भारत भी दावेदार
नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार (3 सितंबर) को घोषणा की कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के तीसरे सेशन का फाइनल अगले साल 11 से 15 जून के बीच प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में खेला जाएगा. आईसीसी ने इस मैच के लिए 16 जून को रिजर्व डे रखा है. लॉर्ड्स पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी करेगा. इससे पहले साउथेम्प्टन (2021) और ओवल (2023) पिछले दो खिताबी मुकाबलों की मेजबानी की थी.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल क्रिकेट कैलेंडर में सबसे अहम मुकाबले में से एक बन गया है और हमें 2025 सत्र की तारीखों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीख का ऐलान, इस मैदान पर होगी खिताबी भिड़ंत, भारत भी दावेदार
भारत पिछले दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों फाइनल मैचों का हिस्सा था. लेकिन उन्हें दोनों बार हार का सामना करना पड़ा था. टीम को 2021 में न्यूजीलैंड जबकि पिछले साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आगे तालिका में शीर्ष स्थान पर है. डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से भारत इस साल के अंत में पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगा.
बता दें कि न्यूजीलैंड (तीसरे), इंग्लैंड (चौथे), दक्षिण अफ्रीका (पांचवें) और बांग्लादेश (छठे) और श्रीलंका (सातवें) स्थान के साथ फाइनल में पहुंचने की दौड़ में है. पाकिस्तान को हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-2 से शिकस्त झेलने के बाद बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा है. इससे पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ. इस तालिका में पाकिस्तान अब आठवें नंबर पर है और वेस्टइंडीज सबसे नीच नौवें पायदान पर है.
Tags: World test championship, WTC Final
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 16:29 IST