अरबपति परिवार की बहू, ससुर थे सुपरस्टार, पति ने भी एक्टिंग में दिखाया जलवा, अब पेट पालने के लिए फूंक रहीं चूल्हा

Last Updated:November 24, 2025, 09:33 IST
तमिल सिनेमा के पहले एक्शन सुपरस्टार पी.यू. चिन्नप्पा के शानो-शौकत भरे परिवार की किस्मत ऐसी बदली कि करोड़ों की संपत्ति में पली एक बहू को अपना घर चलाने के लिए स्कूल की सूप किचन में चूल्हे पर खाना बनाना पड़ा. कभी सुपरस्टारों के गुरू रहे कलाकार का परिवार आज बेघर और मुश्किलों से घिरा है. यह कहानी है उस बहू कस्तूरी की, जिसकी जिंदगी रानी जैसी होनी चाहिए थी, लेकिन हालात ने उसे संघर्ष की आग में झोंक दिया.
नई दिल्ली. तमिल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बेहद दुखद कहानी सामने आई है. यह कहानी उस महिला की है जो एक अरबपति परिवार की बहू बनी थी. जिसे रानी की तरह जिंदगी गुजारनी चाहिए थी. लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि उसे अपने परिवार को बचाने और रोज़ी-रोटी चलाने के लिए स्कूल की सूप किचन में खाना बनाना पड़ा.

दरअसल, यह कहानी तमिल सिनेमा के पहले एक्शन सुपरस्टार और एमजीआर के गुरु माने जाने वाले पी.यू. चिन्नप्पा के परिवार की है. उनकी भतीजी ए. शकुंतला से उन्हें प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली. चिन्नप्पा ने अपने शानदार फिल्मी करियर में खूब पैसा कमाया था. उन्होंने अपने गृहनगर पुदुकोट्टई में 124 घर और करीब 1000 एकड़ जमीन खरीद ली थी. हालत तो यह थी कि राजा ने उन्हें और घर खरीदने से रोक दिया था क्योंकि वे पहले ही बहुत संपत्ति जमा कर चुके थे.

लेकिन सिर्फ 35 साल की उम्र में चिन्नप्पा की अचानक मौत हो गई. इसके बाद जैसे इस परिवार की किस्मत ही बदल गई. उनकी पत्नी ने कुछ संपत्तिया बेच दीं और चेन्नई आ गईं. लेकिन रिश्तेदारों के नाम पर जो संपत्तिया खरीदी गई थीं, वे वापस नहीं मिलीं. बेनामी मामलों में परिवार को बड़ा नुकसान हुआ और उनकी ज्यादातर दौलत खत्म हो गई.
Add as Preferred Source on Google

चिन्नप्पा के इकलौते बेटे, राजा बहादुर ने भी फिल्मों में किस्मत आजमाई. कई फिल्मों में एक्टिंग की. एक फिल्म में तो उनके पिता ने कहानी भी लिखी थी. लेकिन कोई भी फिल्म चल नहीं पाई. बाद में वे शराब की लत का शिकार हो गए और उनकी भी मौत हो गई. इसके बाद पूरे परिवार का बोझ उनकी पहली पत्नी कस्तूरी पर आ गया.

यही कस्तूरी वह महिला हैं जिनकी कहानी आज सबको दुखी कर रही है. जब घर में खाने तक के लाले पड़ गए, तो पूर्व मुख्यमंत्री एमजीआर की मदद से कस्तूरी को तमिलनाडु सरकार की पोषण आहार योजना में रसोइया की नौकरी मिली. वहीं स्कूल की सूप किचन में चूल्हे पर खाना बनाकर उन्होंने परिवार को संभाला.

किस्मत कब पलट जाए कहा नहीं जा सकता, ये इनकी दर्दभरी जिंदगी को देखकर कहा जा सकता है कि अरबपति परिवार की बहू जो अब महारानी की तरह जिदंगी गुजारने वाली थी, वो अब रोजी रोटी के लिए चूल्हा फूंक रही हैं.

कल्पना कीजिए. एक समय करोड़ों की संपत्ति में पलने वाला परिवार आज अपने गृहनगर में रहने के लिए घर तक नहीं रखता. एक ऐसे सुपरस्टार की बहू, जिसके ससुर तमिल सिनेमा के पहले एक्शन हीरो थे. जिसके पति भी फिल्मों में काम करते थे. वही बहू अपने परिवार को बचाने के लिए चूल्हे पर संघर्ष करती रही.

बता दें कि आपको जानकर हैरानी होगी कि पी.यू. चिन्नप्पा के बेटे राजा बहादुर वही अभिनेता हैं, जो फिल्म करकाटकरन में कसाई के रोल में नज़र आए थे और गांधीमथी व रामराजन से लड़ते दिखे थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 24, 2025, 09:33 IST
homeentertainment
अरबपति परिवार की बहू, ससुर थे एक्शन हीरो, पति ने भी एक्टिंग में दिखाया जलवा



