Rajasthan

The daughter of a junk buyer scored 95.83 marks in Class 10 and brightened the name of the family

मनीष पुरी/भरतपुर:- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. बहुत से छात्रों ने सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसी ही एक छात्रा भरतपुर की पायल हैं, जिसने अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है.

माता-पिता और परिवार में है खुशी का माहौल भरतपुर के बयाना की रहने वाली विजय कालौनी निवासी मोहन राजौरा की बेटी पायल राजौरा ने 10वीं कक्षा में 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर का नाम रोशन किया है. पायल ने अपने परिवार और माता-पिता का सिर भी गर्भ से ऊंचा किया है. पायल से बात करने पर उन्होंने लोकल18 को बताया कि उन्हें काफी गर्व और अच्छा महसूस हो रहा है कि उन्होंने अपने स्कूल में टॉप किया है.

पिता करते हैं कबाड़ का काम पायल के पिता मोहन उर्फ सेठी ढकेल कई दुकान और घर जाकर गत्ता और कबाड़ खरीदने का काम करते हैं. उसी से उनके परिवार का गुजारा होता है. बेटी के विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने की खबर सुनकर उनके माता-पिता और घर में जश्न का माहौल बना हुआ है. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने भी उनके घर पहुंचकर परिवार वालों को बधाई दी और बेटी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. बेटी पायल का तिलक लगाकर, माला पहनाकर सम्मानित किया. अब पायल का आगे पढ़ाई करने का सपना है और वह एक सरकारी अफसर बनना चाहती हैं.

FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 15:13 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj