भारत की वह ‘बेटी’, जिसे कहते हैं क्वीन ऑफ कंटेंट, जिसकी उंगलियों पर ‘नाचती’ है दुनिया

Last Updated:December 13, 2025, 16:42 IST
नेटफ्लिक्स की चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर बेला बजारिया ने जिस तरह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ग्लोबल कॉन्टेंट के लिए नियमों को बदला है, वैसा शायद ही किसी ने पहले किया हो. अब ‘वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी’ के स्टूडियो और स्ट्रीमिंग असेट्स के लिए नेटफ्लिक्स द्वारा लगाई गई 82.7 अरब डॉलर की बोली सफल साबित होती है तो समझ लीजिए कि उनकी भूमिका और भी बड़ी होने वाली है.
बेला बजारिया नेटफ्लिक्स की की चीफ कंटेंट ऑफिसर हैं. फोटो साभार-@linkedin
नई दिल्ली. भारत की वह ‘बेटी’, जिसे आज दुनिया क्वीन ऑफ कंटेंट के नाम से जानती है, मनोरंजन की परिभाषा ही बदल चुकी है. भारतीय मूल की बेला बजारिया वह नाम हैं, जिनके एक फैसले से यह तय होता है कि दुनिया के करोड़ों लोग आज रात क्या देखेंगे. ग्लोबल स्ट्रीमिंग जायंट नेटफ्लिक्स की चीफ कंटेंट ऑफिसर के तौर पर बेला ने साबित किया कि स्थानीय कहानियां ही असली वैश्विक ताकत होती हैं.
भारतीय मूल की बेला बजारिया लंदन में जन्मी, जाम्बिया में पली-बढ़ी. नेटफ्लिक्स की चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला को हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन के कवर पर ‘क्वीन ऑफ स्ट्रीमिंग’ की उपाधि दी गई. वह नेटफ्लिक्स के 18 अरब डॉलर के कॉन्टेंट इंजन की हेड हैं, जो 190 देशों में प्रोग्रामिंग का संचालन करती हैं.
दो अलग देशों की संस्कृति को देखने का असर
दो अलग देशों की संस्कृति को देखने का असर ये हुआ कि उनमें कहानी कहने की समझ कुछ अलग थी. 1970 में उनके माता-पिता अपने भाई के साथ काम की तलाश में लंदन से अमेरिका चले गए. तब उनकी देख-रेख दादा-दादी ने की. 1978 में वह संयुक्त राज्य अमेरिका में वो अपने माता-पिता के साथ रहने पहुंचीं और पढ़ाई लिखाई करने लगीं.
भारत में बेला बाजारिया का ट्रांसफॉर्मेटिव प्रभाव
उनका मानना है कि स्थानीय प्रामाणिकता ही वैश्विक प्रतिध्वनि पैदा करती है. यह रणनीति ‘स्क्विड गेम’, ‘दिल्ली क्राइम’ और ‘ला कासा दे पापेल’ जैसी वैश्विक घटनाएं बनाने में कारगर साबित हुई और 2024 में नेटफ्लिक्स को 40 मिलियन नए ग्राहक जोड़ने में मदद की, जिससे रेवेन्यू 33.7 बिलियन डॉलर और प्रॉफिट 10 बिलियन से ज्यादा हो गया. बजारिया का प्रभाव कहीं और इतना परिवर्तनकारी नहीं रहा है जितना भारत में. उन्होंने न केवल आंकड़ों के आधार पर भारत के मार्केट को ध्यान में रखा बल्कि अपनी विरासत से मिली कल्चरल नजरिए का भी ध्यान रखा. 1.4 बिलियन लोग, जिनमें से 65% 35 साल से कम आयु के हैं और 800 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को उन्होंने जोड़ा. बजारिया ने भारत को एक सिंगल मार्केट के तौर पर देखने की दुनिया की धारणा को गलत साबित किया. ‘दिल्ली क्राइम’ ने इंटरनेशनल एम्मी जीतकर इतिहास रचा. 2025 तक, नेटफ्लिक्स प्रति वर्ष 20 से अधिक भारतीय मूल सामग्री रिलीज कर रहा था और भारतीय शीर्षकों ने नेटफ्लिक्स के वैश्विक टॉप-10 देखे जाने के घंटों का लगभग 15% हिस्सा बनाया.
2028 तक दोगुना होगा रेवेन्यू ?
साउथ की ब्लॉकबस्टर और पैन इंडिया हिट फिल्मों की बदौलत 2025 की पहली छमाही में भारत के बॉक्स ऑफिस में 27% की वृद्धि हुई. सलाना रेवेन्यू 2.5 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया जो महामारी से पहले के रिकॉर्ड को पार कर गया. 2028 तक दोगुना होने का अनुमान है.
वार्नर ब्रदर्स डील: एक नए युग की शुरुआत?
अब नेटफ्लिक्स के अब तक के सबसे जरूरी कदम उठाने जा रहा है. वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के स्टूडियो और स्ट्रीमिंग असेट्स को हासिल करने के लिए नेटफ्लिक्स का 82.7 अरब डॉलर का प्रपोजल आया है, जिसकी घोषणा पिछले सप्ताह की गई थी. यदि यह सौदा एंटीट्रस्ट जांच और पैरामाउंट के 108 अरब डॉलर के कॉम्पिटिटिव ऑफर से बच जाता है तो नेटफ्लिक्स एचबीओ, एचबीओ मैक्स, डीसी और हैरी पॉटर को अपने अधीन कर लेगा .
About the AuthorShikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 13, 2025, 16:42 IST
homeentertainment
भारत की वह ‘बेटी’, जिसे कहते हैं क्वीन ऑफ कंटेंट,उंगलियों पर ‘नाचती’ है दुनिया



