स्कूल से आकर चाचा के साथ खेलती थी बेटी, अचानक फूलने लगा पेट, जेठ की करतूत ने उड़ाए होश
आज के समय में लड़कियां कहीं सुरक्षित नहीं है. पहले मां-बाप अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए उन्हें घर पर ही रखते थे. ऐसा माना जाता था कि घरवालों के बीच रहने से बेटियां सुरक्षित रहेंगी. घर के बाहर ही भेड़िये घूमते हैं जो कभी भी उनकी मासूम बेटियों को नोच खाएंगे. लेकिन अब समय बदल गया है. अब तो घर के अंदर भी भेड़िये घूमने लगे हैं.
सीकर में ऐसे ही एक घरवाले भेड़िये के चंगुल में फंसकर छठी कक्षा की बालिका प्रेग्नेंट हो गई. बच्ची की उम्र मात्र तरह साल है. पिछले कुछ दिनोंम से बच्ची का वजन बढ़ने लगा था. साथ ही उसका पेट भी फूलता जा रहा था. ये देखकर बच्ची की मां घबरा गई. हालांकि, अस्पताल जाने तक उसने ये नहीं सोचा था कि उसे अपनी बेटी के साथ रेप होने की जानकारी मिलेगी. अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि उसकी बेटी गर्भवती है. बच्ची के साथ उसके ही ताऊ और बेटे ने मिलकर गलत काम किया था.
ये है पूरा मामला2022 में 13 अगस्त के दिन पीड़िता की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़िता की मां ने बच्ची के ताऊ और उसके बेटे के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया. उसने बताया कि अपनी बेटी के फूलते पेट को देखकर वो उसे अस्पताल ले गई थी. वहां पता चला कि उसकी तेरह साल की बेटी प्रेग्नेंट है. पूछने पर बेटी ने बताया कि ताऊ और उसके बेटे उसके साथ गंदी हरकत करते थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था.
मिली उम्रकैद की सजापुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया और दोनों को जेल भेज दिया. अब कोर्ट ने दोनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा दो दो लाख का जुर्माना भी लगाया है. ये पैसे पीड़िता को मिलेंगे. इसके अलावा प्रतिकार स्कीम के तहत पीड़िता को पांच लाख देने की भी अनुशंसा की गई है. बता दें कि पीड़िता की हालत देखने के बाद कोर्ट ने उसका अबॉर्शन करवाया था. इस समय पीड़िता आठ महीने की प्रेग्नेंट थी
Tags: Crime News, Girl raped, Minor girl rape, Rape of minor, Shocking news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 14:06 IST