बाप की मौत की सुपारी देने वाली बेटी गई जेल, कर गई थी बड़ा खेल, ‘सीक्रेट’ जानकर कांप गई पुलिस भी

Last Updated:March 31, 2025, 15:49 IST
Dungarpur News : अपने पिता को मौत के घाट उतारने के लिए उन पर हमला करवाने वाली बेटी को पुलिस ने जेल भिजवाया दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए उसे भाई, प्रेमी और अन्य आरोपियों से पूछताछ करने में ज…और पढ़ें
बेटी ने पिता को मौत के घाट उतारने के लिए अपने छोटे भाई और प्रेमी (लाल घेरे में) के साथ मिलकर साजिश रची थी.
हाइलाइट्स
पिता की हत्या की साजिश रचने वाली बेटी अंजलि जेल में.पिता के अवैध संबंधों से नाराज थी बेटी और बेटा.पिता की हत्या की सुपारी देने का मामला पुलिस ने सुलझाया.
डूंगरपुर. डूंगरपुर में अपने बीजेपी नेता पिता की हत्या की साजिश रचने वाली बेटी अंजलि को पुलिस ने जेल भिजवा दिया है.l इस साजिश में उसके राजदार भाई और प्रेमी को पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों के साथ पूछताछ के लिए रिमांड पर ले रखा है. उनकी रिमांड अवधि मंगलवार को खत्म होगी. उसके बाद उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपियों से हुई पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा है. बेटी और बेटे गुस्से के शिकार बने बीजेपी नेता का यह मामला खासा चर्चा में है.
पुलिस के अनुसार पूछताछ में सामने आया है कि पिता की मौत की सुपारी देनी वाली बेटी और उसका भाई उससे नाराज थे. इस नाराजगी की वजह पिता के रामजी पाटीदार के अन्य महिला से अवैध संबंध होना बताया जा रहा है. इसके चलते बेटी और बेटा दोनों उससे खुन्नस रखते थे. वहीं बेटी अंजलि इस बात से भी नाराज थी कि पिता उसकी शादी प्रेमी से नहीं करवा रहे थे. बेटी अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है. लेकिन पिता उसमें रोड़ा बने हुए थे.
ये प्यार है जनाब…बाप को भी नहीं बख्श्ता है, BJP नेता की बेटी ने प्रेमी संग मिलकर रची पिता के मर्डर की साजिश
पिता की मौत की दो लाख रुपये की सुपारी दी थीइसकी चलते बेटी अंजलि (20) ने भाई हितेश (18) और अपने प्रेमी शिवम पाटीदार (20) के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. उसने प्रेमी के जरिये उसके दोस्तों को पिता की मौत की दो लाख रुपये की सुपारी दे दी. बेटी अंजलि ने ही अपने पिता की लोकेशन ओर फोटो आरोपियों को उपलब्ध कराए. पेशेवर किलर्स ने उसके पिता को ठिकाने लगाने के लिए 22 मार्च को उस पर जानलेवा हमला भी कर दिया. लेकिन पिता की किस्मत ठीक थी कि वह बच निकला. इससे बेटी अंजलि काफी खफा भी हुई.
जांच के दौरान पुलिस को बेटी अंजलि पर शक हो गया थाहमले में पिता के बच जाने पर अंजलि ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों पर गुस्सा भी जाहिर किया. लेकिन इस बीच पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी तब उसका शक बेटी पर चला गया. उसने पूरे मामले की तह में जाकर देखा तो केस आइने की तरह साफ हो गया और पुलिस ने एक-एक करके सभी को अपने शिकंजे में ले लिया. इस केस में अंजलि सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है. उसका भाई और प्रेमी अपने साथियों के साथ पुलिस के सख्त सवालों का सामना कर रहे हैं.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 15:49 IST
homerajasthan
बाप की मौत की सुपारी देने वाली बेटी गई जेल, कर गई बड़ा खेल, जानें पूरी कहानी