बाड़मेर के इन गांवों में मरम्मत के कारण आज 3 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, जानें समय

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में विद्युत विभाग द्वारा समय समय पर रखरखाव के कारण बिजली सप्लाई का शटडाउन लिया जाता है. ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुरुवार यानी 21 दिसंबर को सिवाना कस्बे के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर और बालोतरा जिले में इन दिनों डिस्कॉम द्वारा समय-समय पर रखरखाव के कारण बिजली का शट डाउन लिया जाता है. अलग-अलग इलाकों में बिजली कटौती का समय अलग-अलग है. इस बिजली कटौती के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 21 दिसंबर को सिवाना कस्बे में 132 केवी जीएसएस के रखरखाव के कारण बिजली गुल रहेगी.
3 घंटे नहीं आएगी बिजली
बालोतरा जिले के सिवाना से सटे मोकलसर, धीरा, राखी, मेली, खण्डप सहित आधा दर्जन गांवों में 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी. सिवाना जीएसएस के सहायक अभियंता विशाल पुरोहित के मुताबिक 132 केवी जीएसएस के रखरखाव के कारण 21 दिसंबर को सिवाना सहित आधा दर्जन गांवों की 3 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
मरम्मत के कारण रहेगा शट-डाउन
विशाल पुरोहित के मुताबिक 132 केवी जीएसएस के रखरखाव के कारण सिवाना, मोकलसर, धीरा, राखी, खण्डप, मेली, मूठली, गुड़ानाल से सम्बंधित सभी इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बंद रखी गई है. डिस्कॉम द्वारा समय समय पर जीएसएस के रखरखाव व मेंटेनेंस कार्य के कारण शटडाउन लिया जाता है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 06:16 IST