पहले की हत्या, जला दिया शव, फिर राख को भी कर दिया गायब… चित्तौड़गढ़ में हैवानियत की हर हदें पार!

Last Updated:July 25, 2025, 19:23 IST
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा थाना क्षेत्र में युवक कालुराम का अपहरण कर बेरहमी से हत्या की गई और शव को जलाकर तालाब में फेंक दिया गया. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हाइलाइट्स
कालुराम की हत्या कर शव को जलाया गया.पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया.मुखबिरी के शक में की गई हत्या.चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा थाना क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक युवक का पहले अपहरण किया गया, फिर बेरहमी से हत्या कर दी गई और अंत में शव को जलाकर राख तालाब में फेंक दी गई. यह पूरा मामला मुखबिरी के शक से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. 25 अप्रैल को श्रीपुरा निवासी लाभचंद धाकड़ ने रिपोर्ट दी थी कि उसका बेटा कालुराम को सुनिल धाकड़ अपने दो-तीन साथियों के साथ जबरन कार में बैठाकर ले गया. कुछ देर बाद दो अन्य युवक कालुराम का मोबाइल लेने आए और धमकी दी कि अगर मोबाइल नहीं दिया तो बेटे की जान चली जाएगी.
मुखबिरी के शक में खेत में ले जाकर की गई हत्या
पुलिस ने जब अपहरण की जांच शुरू की तो पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन और एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी बद्रीलाल की निगरानी में थानाधिकारी महेंद्र सिंह की टीम ने मुख्य आरोपी मन्नालाल उर्फ सुनिल को पकड़ा. सुनिल ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने कालुराम को मुखबिरी के शक में केली गांव के पास एक खेत में ले जाकर बेरहमी से पीटा. मारपीट इतनी भयावह थी कि कालुराम की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद शव को घाटारानी के जंगल में फेंक दिया गया. अगले दिन सुनिल अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और शव को लकड़ी, कपूर, पेट्रोल और सॉल्यूशन डालकर जला दिया. इसके बाद राख को कट्टे में भरकर मध्यप्रदेश के सरोदा तालाब में फेंक दिया ताकि कोई सबूत न बचे.
पुलिस ने की बारीकी से जांच, छह आरोपी गिरफ्तारइस जघन्य अपराध में पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से खेत और जंगल दोनों स्थानों से अहम साक्ष्य जुटाए. सतर्कता और तकनीकी अनुसंधान के जरिए इस गंभीर हत्याकांड का पर्दाफाश किया गया. इस मामले में अब तक छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इनमें शामिल हैं मन्नालाल उर्फ सुनिल धाकड़ निवासी वेणीपुरिया, राजेश गुर्जर निवासी रावलिया, निर्भयराम उर्फ कालु कच्छावा निवासी मेघपुरा, शाहरूख पठान निवासी कनेरा, अब्दुल मलिक निवासी कनेरा और हरिओम पाटीदार निवासी केली. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. पुलिस शेष फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. यह मामला न सिर्फ एक निर्मम हत्या का है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अपराधी किस हद तक सबूत मिटाने की कोशिश करते हैं और कैसे पुलिस की मुस्तैदी उन्हें पकड़ने में सफल होती है.
Location :
Chittaurgarh,Rajasthan
homerajasthan
हैवानियत की हर हद पार… पहले की हत्या, फिर जलाया, फिर राख को भी कर दिया गायब!



