भगवान हनुमान के स्वरूप बंदर की हुई मौत, हर किसी के दिल पर पहुंचाई ठेस, जाने का है पूरा मामला

Last Updated:April 07, 2025, 16:26 IST
रामनवमी का पर्व पर जोधपुर में एक दुखद घटना उस वक्त देखने को मिली. जब भगवान हनुमान का स्वरूप माने जाने वाले बंदर की आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई. रामनवमी के अवसर पर जब भगवान राम और हनुमान की पूजा की जा रही थी.X
भगवान हनुमान के स्वरूप बंदर की हुई मौत ने हर किसी के दिल पर पहुंचाई ठेस
रामनवमी का पर्व पर जोधपुर में एक दुखद घटना उस वक्त देखने को मिली. जब भगवान हनुमान का स्वरूप माने जाने वाले बंदर की आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई. रामनवमी के अवसर पर जब भगवान राम और हनुमान की पूजा की जा रही थी. इसी बीच इस तरह के हादसे ने हर किसी के दिल को ठेस पहुंचाने का काम किया. जोधपुर के प्रसिद्ध मंडोर उद्यान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की खबर सामने आई है.
आग उद्यान के अलग-अलग स्थानों पर फैल गई. जिसमें झाड़ियों में भी आग लग गई घटना के बाद ऐतिहासिक पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ समय के लिए रास्ते को बंद कर दिया गया. मौके पर तुरंत अग्निशमन की टीम पहुंची और अपनी तत्परता से आग पर काबू पाया. अब स्थिति सामान्य हो गई है. सभी रास्ते फिर से खोल दिए गए हैं. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है. अब उद्यान में सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं.
बंदर को बचाने की कोशिश की मगर तोड़ दिया दमरोंगटे खड़े करने वाला वीडियो यह दृश्य मंडोर उद्यान का है. रविवार सुबह रामनवमी के दिन हनुमान लंगूर बंदर मंडोर उद्यान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग और करंट की चपेट में आ गया बंदर आग की लपटों से गिर गया बंदर को तड़पता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत बंदर को नजदीक के पशु चिकित्सालय ले गए मगर रामनवमी का अवकाश होने के कारण समय रहते इलाज नहीं मिल पाया नजदीक ही पन्नालाल गौशाला ले गए. वहां बंदर का इलाज शुरू हुआ है. मगर कुछ घंटे बाद आखिरकार बंदर ने दम तोड़ दिया.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 16:26 IST
homerajasthan
भगवान हनुमान के स्वरूप बंदर की हुई मौत, हर किसी के दिल पर पहुंचाई ठेस