झालावाड़ में बढ़ता जा रहा है बच्चों की मौत का आंकड़ा, अब तक 7 की मौत, वसुंधरा राजे अस्पताल पहुंची

Last Updated:July 25, 2025, 19:28 IST
Jhalawar Breaking News : झालावाड़ जिले में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां के पीपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिर जाने से कई बच्चे मलबे में दब गए हैं. इसमें छह बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस प्रशासन के आलाध…और पढ़ेंराजस्थान में जर्जर हो चुके सरकारी सिस्टम ने ली छह बच्चों की जान.
हाइलाइट्स
स्कूल की छत गिरने से अब तक 6 बच्चों की मौत.मलबे में दबे बच्चों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल ने दुख जताया हैझालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां स्कूल पढ़ने आए बच्चों अचानक से छत आकर गिर गई. बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ था तो स्कूल के अंदर 60 से 70 बच्चे मौजूद थे. स्कूल की छत गिरने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने बच्चों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में कई बच्चों को निकाला जा चुका है लेकिन इसमें हादसे में 7 बच्चों की मलबे के नीचे दबने के चलते मौत हो चुकी है. इस हादसे में घायल 12 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस हादसे पर दुख जताया है. बताया जा रहा है कि सीएम घटनास्थल का दौरा भी कर सकते हैं.
Jhalawar School Collapse Live Updates–राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे देर शाम झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंची जहां घायल बच्चों का इलाज हो रहा है. इस बीच अस्पताल रणभूमि बन चुका है. यहां प्रदर्शनकारी जमे हुए हैं और पुलिस से उनकी झड़प की भी सूचना है.
– झालवाड़ स्कूल हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा एक्शन में आ गए हैं. वे आज दोपहर 3.30 बजे उच्चस्तरीय बैठक लेंगे. इसमें वे सरकारी भवनों की स्थिति की समीक्षा करेंगे. बैठक में वीसी के माध्यम से जिला कलेक्टर्स, संभागीय आयुक्त और अन्य अधिकारियों से बात करेंगे. बैठक में मुख्य सचिव, सभी एसीएस और सचिव भी मौजूद रहेंगे.
– पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि पीपलोदी मनोहरथाना के स्कूल भवन में हुआ हादसा अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. जनहानि और कई बच्चों के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.
– पीपलोदी गांव स्कूल हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है. बिरला ने दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह पीड़ा अत्यंत असहनीय है. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
– झालावाड़ हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की…