मौत को दी मात, करोड़ों के कर्जदार को पुलिस ने गहरे पानी से खींच निकाला, मोबाइल से मिला था सुराग

Last Updated:January 07, 2026, 16:14 IST
Banswara News : बांसवाड़ा पुलिस ने कड़कड़ाती सर्दी में जान देने के लिए नदी में कूदे एक शख्स को देवदूत बनकर बचा लिया. नदी में कूदने वाला शख्स प्रोपर्टी का कारोबारी है और वह करोड़ों रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है. उसका फिलहाल बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
शख्स का बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आकाश सेठिया.
बांसवाड़ा. बांसवाड़ा में स्थित माही नदी के गेमन पुल पर मंगलवार रात जिंदगी और मौत के बीच की जंग देखने को मिली. कर्ज के बोझ तले दबे मध्य प्रदेश के रतलाम निवासी एक शख्स ने सुसाइड नोट के बजाय सुसाइड वीडियो बनाकर नदी में छलांग लगा दी. लेकिन आंबापुरा थाना पुलिस और स्थानीय नाविकों ने ‘देवदूत’ बनकर उसे मौत के मुंह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. शख्स ने अपने बेटे को वीडियो भेजकर कहा था कि – ‘अब नहीं लौटूंगा’ और फिर नदी में छलांग लगा दी थी.
पुलिस के अनुसार रतलाम के मानक चौक निवासी संतोष तेली (35) प्रोपर्टी का कारोबारी है. वह काफी समय से करोड़ों रुपये के कर्ज में डूबा हुआ था. इसके कारण वह मानसिक तनाव में था. मंगलवार रात उसने एक भावुक वीडियो बनाया और उसके बेटे को भेजकर घर से निकल गया. वीडियो देख बदहवास परिजन तुरंत रतलाम पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो वह बांसवाड़ा का ‘गेमन पुल’ मिली. इस पर रतलाम पुलिस ने बांसवाड़ा की आंबापुरा थाना को सूचना दी.
टॉर्च की रोशनी में 800 मीटर तक तलाशारतलाम पुलिस की सूचना पर आंबापुरा थानाधिकारी रमेश मीणा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुल पर संतोष के जूते और मोबाइल लावारिस हालत में मिले. रात का घना अंधेरा और नदी का गहरा पानी देखकर पुलिस भी एकबार तो निराश हो गई. लेकिन बाद में उसने स्थानीय नाविकों को बुलाया. टॉर्च की रोशनी में नावों के जरिए नदी के चप्पे-चप्पे को खंगाला. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुल से लगभग 700-800 मीटर दूर संतोष बदहवास हालत में पानी के बीच मिला.
पुलिस ने संतोष को एमजी अस्पताल में कराया भर्तीपुलिस ने बिना वक्त गंवाए घायल संतोष को अपने सरकारी वाहन से बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया. थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे संतोष को प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से है. आबापुरा थानाधिकारी बताया की आधी रात के अंधेरे में सर्च करके व्यक्ति को पानी से निकाल कर जान बचाई है. इसकी खुशी हो रही है. हमारे लिए प्राथमिकता एक कीमती जान बचाना था. अंधेरा ज्यादा होने के बावजूद टीम और नाविकों ने हार नहीं मानी. संतोष अभी सुरक्षित है और उसका उपचार चल रहा है.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Banswara,Banswara,Rajasthan
First Published :
January 07, 2026, 16:14 IST
homerajasthan
मौत को दी मात, करोड़ों के कर्जदार को पुलिस ने गहरे पानी से खींच निकाला



