Entertainment

अमिताभ की ब्लॉकबस्टर फिल्म के डिलीट सीन आपका भी दिल जीते लेंगे.

Last Updated:March 19, 2025, 21:18 IST

Kabhi Khushi Kabhie Gham Throwback: करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम का एक डिलीटिड वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. जिसमें राहुल और अंजलि यूके में अपनी जिंदगी को एडजस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर का डिलीटेड सीन, सुपरस्टार के दिखे अनदेखे पल

24 साल पहले जीत लिया था फैंस का दिल

हाइलाइट्स

कभी खुशी कभी गम का डिलीटेड सीन वायरल हुआ.सीन में राहुल और अंजलि यूके में एडजस्ट करते दिखे.फैंस सीन जोड़कर फिल्म दोबारा रिलीज करने की मांग कर रहे हैं.

नई दिल्ली. साल 2001 में करण जौहरी की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. फिल्म में अमिताभ का अलग अंदाज नजर आया था. लेकिन अब इस फिल्म का डिलीटेड वीडियो सामने आया है.

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, करीना कपूर खान और ऋतिक रोशन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को एक आइकॉनिक क्लासिक माना जाता है. करण जौहर द्वारा निर्देशित यह फैमिली ड्रामा इमोशंस, ह्यूमर और दिल को छू लेने वाली कहानी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. इसका एक डिलिटेड सीन अब आपका दिल जीत लेगा.

धर्मेंद्र-विनोद खन्ना की वो ब्लॉकबस्टर, जिसने रखी थी ‘शोले’ की नींव, 4 साल पहले भी बजा था हीमैन का डंका

अमिताभ का दिखा था एंग्री अवतारब्लॉकबस्टर फिल्म कभी खुशी कभी गम का एक डिलीटेड सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें राहुल और अंजलि को यूके में बसते हुए दिखाया गया है.कभी खुशी कभी गम बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, करीना कपूर खान और ऋतिक रोशन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को एक आइकॉनिक क्लासिक माना जाता है.आज भी इस फिल्म के इमोशंस से लोग जुड़ा महसूस करते हैं. अमिताभ एंग्री अवतार भी फिल्म में नजर आया था.

Why did Karan delete these scenes from K3G? They should have shown how Rahul and Anjali settled in the UK.byu/Chai_Lijiye inBollyBlindsNGossip

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj