Rajasthan
The desire for success in ‘Salam to Kalam’ made Kana crazy about Kalam | ‘कलाम को सलाम’ में सफलता की चाह ने काना को बनाया कलाम का दीवाना
जयपुरPublished: Mar 31, 2023 11:49:05 pm
मिसाइल मैन के नाम से पहचाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रभावित बच्चे कहानी को ‘कलाम को सलाम’ नाटक में अभिनय के माध्यम से बयां किया गया।
‘कलाम को सलाम’ में सफलता की चाह ने काना को बनाया कलाम का दीवाना
अवसर था ‘भारत भाग्य विधाता’ थीम पर आगाज द अमेजिंग रंगमंच ग्रुप की ओर रवीन्द्र मंच पर मंचित नाटक का। इसमें कलाम की दिवानगी को बताया गया। नाटक का लेखन फिरोज मिर्जा ने और निर्देशन डॉ. बुलबुल नायक ने किया।