National

बंगाल की खाड़ी से दौड़ती भागती आ रही है तबाही, IMD ने जारी किया अलर्ट, कहा- सावधान रहें – imd bay of bengal cyclone yellow alert tamil nadu most impacted state heavy rainfall forecast with strong wind

Last Updated:April 06, 2025, 21:04 IST

Bay of Bengal Cyclone: देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में इन दिनों मौसम के तेवर में बदलाव देखा जा रहा है. पूरब से लेकर पश्चिम तक में चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. वहीं, अब दक्षिण भारत के कुछ हिस्‍…और पढ़ेंबंगाल की खाड़ी से दौड़ती भागती आ रही है तबाही, IMD ने जारी किया अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के अनुकूल हालात बनने के चलते तमिलनाडु में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. (फाइल फोटो/PTI)

चेन्नई. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने बताया कि रविवार के बाद अब सोमवार को तमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. IMD ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में चक्रवात के अनुकूल मौसमी हालात बन रहे हैं. इसके चलते भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

IMD के मुताबिक, कोयंबटूर के साथ-साथ नीलगिरी, थेनी, डिंडीगुल और तेनकासी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवा के साथ बारिश रिकॉर्ड की गई. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मौजूदा मौसम का पैटर्न एक चक्रवाती परिस्थिति बनने के कारण है. यह समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर तक फैला हुआ है. इसके साथ ही, एक ट्रफ (निम्न दबाव का क्षेत्र) मध्य महाराष्ट्र से उत्तरी तमिलनाडु तक और इंटरनल कर्नाटक के रास्ते फैली हुई है.

कई इलाकों में भारी बारिशदक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इसके आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का ट्रफ भी बारिश में योगदान दे रहा है. दक्षिणी तमिलनाडु में 5 अप्रैल को व्यापक बारिश हुई. वहीं, तिरुपुर उत्तर में 11 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कन्याकुमारी के कोझीपोरविलई में 19 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा चेन्नई में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

तापमान का हालमौसम विज्ञानियों ने कहा कि तमिलनाडु पर पहले बना चक्रवाती दशा कमजोर हो गया है. अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि, 7 से 9 अप्रैल के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग इलाकों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है. इस अवधि के दौरान दिन का तापमान मौसमी औसत से ऊपर बढ़ सकता है. तमिलनाडु में चल रहे पूर्वोत्तर मानसून के दौरान मौसमी औसत से 14 डिग्री सेल्सियस अधिक बारिश हुई है. राज्य में 447 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि मौसमी मानक 393 मिमी से अधिक है. सिर्फ चेन्नई में 845 मिमी बारिश हुई है, जो औसत से 16 प्रतिशत अधिक है. वहीं, कोयंबटूर में सामान्य की तुलना में बारिश में 47 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है.

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

April 06, 2025, 20:55 IST

homenation

बंगाल की खाड़ी से दौड़ती भागती आ रही है तबाही, IMD ने जारी किया अलर्ट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj