सांवलिया सेठ को भक्त ने चढ़ाई अनोखी पोशाक, लाखों रुपये है कीमत, दानवीर ने गुप्त रखा नाम
उदयपुर:- मेवाड़ के प्रसिद्ध आराध्य श्री सांवलिया सेठ को सोमवार को एक भक्त ने 3 किलो 700 ग्राम चांदी से बनी विशेष पोशाक भेंट की है. इस पोशाक पर सोने की पॉलिश और मीनाकारी वर्क किया गया है, जो इसे और आकर्षक बनाता है. मध्य प्रदेश के नीमच निवासी इस भक्त ने, जो अपना नाम गुप्त रखना चाहते हैं, अपने बिजनेस की उन्नति के बाद यह भेंट चढ़ाई. भक्त ने बताया कि उनका अनाज का व्यापार श्री सांवलिया सेठ की कृपा से सफलतापूर्वक चल रहा है और इसी आभार स्वरूप उन्होंने यह भेंट अर्पित की. इस पोशाक में चांदी से बने चोले, कवच, कुंडल, पंख, चक्र, पादुका और मुकुट शामिल हैं, जिनपर नगीनों के साथ मीनाकारी वर्क भी किया गया है.
विशेष चांदी का हेलिकॉप्टर भी बना आकर्षण का केंद्रइससे पहले चित्तौड़गढ़ के निवासी प्रवीण लड्डा ने अपनी पत्नी स्वीटी के जन्मदिन के अवसर पर सांवलिया सेठ को 400 ग्राम चांदी से बना हुआ हेलिकॉप्टर भेंट किया था. इस अनोखे हेलिकॉप्टर में भगवान की छवि को भी स्थान दिया गया है और इसे मंदिर में एक विशेष हेलीपैड पर रखा गया है. हेलिकॉप्टर की महीन कारीगरी और उसके घुमने वाले पंखे व पहियों ने इसे श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना दिया है. सांवलिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई इन अनोखी भेंटों ने मंदिर में आए भक्तों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है.
ये भी पढ़ें:- इस दरबार में आते हैं बड़े-बड़े सितारे, बाबा सबकी मन्नत करते हैं पूरी, चमत्कारों से भरी है कहानी
5 रुपए की नोट से लेकर अमेरिकन डॉलर तक की ड्रेसकन्हैया लाल टेलर ने Local 18 को बताया कि श्री सांवलिया सेठ मंदिर के लिए भक्तों की ओर से भेंट की जाने वाली ड्रेस में 5 रुपए से लेकर अमेरिकी डॉलर तक की पोशाक के भगवान के लिए तैयार की जाती है. जिस भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है, वह भगवान को नोटों से बनी हुई पोशाक चढ़ाता है. मैंने अभी तक कई ड्रेस उनके लिए तैयार किए हैं. इसमें 5, 10, 20,50, 100, 200, 500 ,1000 रुपए, वियतनाम करेंसी, डॉलर करेंसी की पोशाकें भी उन्होंने बनाई है. अभी तक सबसे महंगी पोशाक उन्होंने 51000 की 500 से बनी हुई नोटों की तैयार की है. इस पोशाक को बनाने में करीब 102, 500 के नोटों का प्रयोग किया गया था. इसके साथ ही वह नोटों की माला भी भगवान के लिए तैयार करते हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 16:53 IST