The Diary Of Manipur Film: राजकुमार राव के बड़े भाई का ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से डेब्यू, खास रोल में अनूप जलोटा
मुंबई. ‘न्यूटन’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर राजकुमार राव के बाद अब उनके बड़े भाई अमित राव बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. वह फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में लीड रोल निभाएंगे. उनके साथ भजन सम्राट के नाम से मशहूर अनुप जलोटा भी अहम रोल में होंगे. अनुप ने ‘बिग बॉस 12’ में आकर अपनी इमेज को दिखाई थी. अब वह इस फिल्म में अपना अलग अंदाज दिखाएंगे. फिल्म को सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं, जो पिछले दिनों ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को लेकर चर्चा में थे.
सनोज मिश्रा कोलकाता में लापता हो गए थे. कई दिनों बाद बनारस में मिले थे. ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है. इस बीच उन्होंने ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ पर काम शुरू कर दिया है. उन्होंने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेस में अनुभव सिन्हा पर निशाना साधा और कहा कि वह उनकी तरह से वामपंथी सोच वाली फिल्में नहीं बना सकते.
राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव और फिल्म की एक्ट्रेस.
अनुभव सिन्हा पर सनोज मिश्रा का निशाना
सनोज मिश्रा ने अनुभव सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं युवाओं को भ्रमित करने वाली फिल्में या वामपंथी सोच रखने वाले अनुभव सिन्हा की तरह एजेंडा फिल्में नहीं बनाता हूं. मैं फैक्ट्स को लेकर चलता हूं. समाज को गलत दिखा दिखाने वाली फिल्में नहीं बना सकता. यह फिल्म एक पॉलिटिशियन और गांव की गरीब लड़की की प्रेम कहानी है. यह एक विशुद्ध लव स्टोरी है, जो मणिपुर के वॉयलेंस से होकर गुजरती है. यह बहुत ही संवेदनशील विषय है.”
अमित राव को पहले भी मिले फिल्मों के ऑफर
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के जरिए एक्टर राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव डेब्यू कर रहे हैं. रंग मंच की दुनिया में उनका बहुत बड़ा नाम है. अमित राव ने कहा, “मुझे काफी समय से फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मैने कभी फिल्मों में एक्टिंग को गंभीरता से नहीं लिया. मुझे लगता है कि बॉलीवुड में मेरी शुरुआत का यह अच्छा समय है.” बता दें फिल्म में पॉपुलर योग टीचर मानसी गुलाटी भी लीड रोल में हैं.
Tags: Anup jalota, Rajkummar Rao
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 12:42 IST