Entertainment
अपनी ही आदत पर डायरेक्टर ने बना डाली फिल्म, नाम बदलकर की गई रिलीज
संजय लीला भंसाली साल 1999 में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ लेकर आए थे. इस लव स्टोरी ने फैंस का ऐसा दिल जीता था कि ये फिल्म लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गई थीं. इस फिल्म के लिए अजय देवगन पहली पसंद नहीं थे. फिर भी वह फिल्म से सारी लाइम लाइट लूट ले गए थे.