138 साल पहले बनी दुनिया की पहली फिल्म, चलती ट्रेन से गायब हो गया था 2 सेकंड की इस मूवी का डायरेक्टर

Oldest Movie In The World: सिनेमा की दुनिया आज करोड़ों रुपये का बिजनेस बन चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत कहां से हुई थी? गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार ‘राउंडहे गार्डन सीन’ दुनिया की सबसे पहली फिल्म है. इसे अक्टूबर 1888 में लुई ले प्रिंस नाम के एक आविष्कारक ने बनाया था. लुई ने थॉमस एडिसन और लूमियर भाइयों से कई साल पहले ही फिल्म बनाना सीख लिया था. उन्होंने इस फिल्म को इंग्लैंड के लीड्स में अपने ससुराल के गार्डन में शूट किया था. यह फिल्म केवल 2.11 सेकंड लंबी है और इसमें लोग घूमते हुए दिखाई देते हैं. लुई ले प्रिंस ने थॉमस एडिसन से कई साल पहले यह कमाल कर दिखाया था. लेकिन इस महान आविष्कारक की कहानी का अंत बहुत ही दुखद रहा. एक रहस्यमय घटना में लुई 1890 में चलती ट्रेन से अचानक गायब हो गए. आज भी उनका गायब होना एक बड़ा राज बना हुआ है.
homevideos
138 साल पहले बनी दुनिया की पहली फिल्म, चलती ट्रेन से गायब हो गया था डायरेक्टर!



