7 हिट, 4 ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर का छलका दर्द, बोले- ‘अवॉर्ड्स से मेरा कोई लेना-देना नहीं’

Last Updated:January 08, 2026, 12:14 IST
यह वही डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्मों ने एक पूरा यूनिवर्स खड़ा किया और दर्शकों को लंबे समय तक सिनेमाघरों तक खींचे रखा. 17 फिल्मों में 7 हिट, 4 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी उन्हें आज तक कोई अवॉर्ड नहीं मिला. बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने के बाद भी ये किसी भी अवॉर्ड के हकदार नहीं बन सके. जानते हैं ये कौन हैं?
बॉलीवुड के सबसे सफल और एंटरटेनमेंट-किंग हैं ये डायरेक्टर्स.
नई दिल्ली. बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्में देने वाले इस निर्देशक ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा हो, लेकिन अवॉर्ड्स की दुनिया में उनकी झोली अब भी खाली है. 7 हिट और 4 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड रखने वाले इस फिल्ममेकर ने हाल ही में मजाक-मजाक में दिल का दर्द छलका ही दिया. उनके हल्के-फुल्के अंदाज में कही गई, उनकी एक लाइन ने फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे अवॉर्ड सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि इतने सालों और दर्जनों फिल्मों के बावजूद अवॉर्ड्स से उनका कोई खास रिश्ता नहीं रहा. कौन हैं ये एक्टर क्या आप जानते हैं?
बॉलीवुड के सबसे सफल और एंटरटेनमेंट-किंग माने जाने वाले निर्देशक रोहित शेट्टी ने हाल ही में अवॉर्ड्स को लेकर एक दिलचस्प और बेबाक बयान दिया है. गोलमाल फ्रेंचाइजी से लेकर सिंघम और कॉप यूनिवर्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले रोहित शेट्टी आज भी किसी बड़े फिल्म अवॉर्ड से नवाजे नहीं गए हैं. इस बात को उन्होंने खुद ही हल्के-फुल्के अंदाज में स्वीकार किया.
‘अवॉर्ड्स से मेरा कोई लेना-देना नहीं’
बॉलीवुड के मशहूर एक्शन-कॉमेडी डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक बार फिर अपने फैंस को हैरान कर दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि अपनी 17 फिल्मों के बावजूद उन्हें अब तक एक भी अवॉर्ड नहीं मिला . इंडियन नेशनल सिने एकेडमी (INCA) की प्रेस मीट में रोहित ने खुद पर ही तंज मारते हुए कहा, ‘मेरे और अवॉर्ड्स का दूर-दूर तक कोई रिश्ता-नाता नहीं है. 17 फिल्में हो गई हैं, सिर्फ होस्टिंग के लिए वहां जाता हूं.’
View this post on Instagram



