Entertainment
अमिताभ को सुपरस्टार बनाने वाला डायरेक्टर, जिस पर फिदा थीं शशि कपूर की हीरोइन, बिना शादी ताउम्र बनी रहीं विधवा

08
बता दें कि मनमोहन देसाई ने अपने करियर में कई एक्टर को स्टार बनाया है. अमिताभ को तो उन्होंने ‘अमर अकबर एंथनी’ (1977), ‘परवरिश’ (1977), ‘सुहाग’ (1979), ‘नसीब’ (1981), ‘कुली’ (1983), ‘मर्द’ (1985) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में कास्ट किया था. अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने में उनका बहुत बड़ा हाथ रहा.