The disabled person will walk 60 km to pray to the goddess he is suffering from brittle zone disease – News18 हिंदी
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. कहते है कि नवरात्रा के पावन 9 दिनों में माता से की गई हर अरदास पूरी होती है और इसी को मन में लेकर 15 साल का एक मासूम अपने माता-पिता के साथ माता के दर के लिए रवाना हुआ है. मन में माता के दर्शन के लिए पैदल चलने का जज्बा था लेकिन शारीरिक मजबूरी की वजह से वह चलने में असमर्थता के चलते घरवाले ट्राई साइकिल पर उसे लेकर निकल पड़े है. हम बात कर रहे है बाड़मेर के दिव्यांग स्वरूप माहेश्वरी की जो अपने माता-पिता के साथ बाड़मेर से 60 किलोमीटर दूर विरात्रा धाम के लिए पैदल निकल पड़ा है.
दिव्यांगता की वजह से स्वरूप पैदल अपने पैरों से चल नहीं सकता, ऐसे में वह ट्राई साइकिल से रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय से निकला है. 15 साल का स्वरूप माहेश्वरी अपने पिता राजकुमार माहेश्वरी और माता देवी माहेश्वरी के साथ बाड़मेर से चौहटन होते हुए विरात्रा की यात्रा पर निकला है. नवरात्रा में माता के दर पर अपनी मन्नत मांगने के लिए उसने पहले ही सोच रखा था और उसी के चलते वह रविवार को रवाना हुआ है.
यह भी पढ़ें- पिता की परेशानी को देख, शिक्षक से किसान बना बेटा, 10 कट्ठे में लगाए 400 पौधे, कई गुना हो रही कमाई
पुलिस बनने का है सपना
जन्म से ही ब्रिटल बोन डिजीज का शिकार स्वरूप माहेश्वरी 9वीं में पढ़ रहा है. यूपीएससी क्रेक कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना देखने वाले स्वरूप माहेश्वरी ने बताया कि वह अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है ऐसे में वह मां वांकल से अपनी गुहार लगाने जा रहा है. स्वरूप माहेश्वरी के साथ-साथ एक श्वान भी पैदल विरात्रा जाता नजर आया. स्वरूप की माता देवी माहेश्वरी ने बताया कि जन्म से ही स्वरूप दिव्यांग है लेकिन उसने अपनी दिव्यांगता को कभी खुद की कमजोरी नहीं बनने दिया. अपनी बड़ी बहन हेतल माहेश्वरी और भारती माहेश्वरी को प्रेरणा मानने वाले स्वरूप अपनी जिंदगी में सफलता के रंग भरते देखना चाहते है. बाड़मेर जिला मुख्यालय के आदर्श स्टेडियम और भगवान महावीर टाउन हॉल में राष्ट्रीय पर्वो पर स्वरूप की सुमधुर प्रस्तुतियो की वजह से वह लोगो में काफी चर्चित है. अब स्वरूप सोमवार देर रात तक विरात्रा पहुंचेगा जहां माता के सामने वह अपनी अरदास करेगा.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 22:41 IST