मेवाड़ में फिर खुला खजाने का दरवाजा, अब तक निकले 15 करोड़, अब भी बाकी है सोने-चांदी की गिनती
चित्तौड़गढ़ः मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ में भगवान सांवलिया सेठ के दरबार में दान राशि की गिनती जारी है. मेवाड़ के खजाने का दरवाजा खुल गया है. यहां अब तक 15 करोड़ रुपए की नगदी की गिनती की जा चुकी है. जबकि सोने-चांदी के चढ़ावे की गिनती बाकि है. दान राशि में मिले रुपयों को गिनने करने के लिए बड़ी संख्या में मंदिर कमेटी के लोग तैनात हैं. साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. मंदिर का दान भंडार 30 नवंबर को चतुर्दशी के अवसर पर खोला गया था.
मेवाड़ के आराध्य देव चित्तौड़गढ जिले के मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी में भंडार की काउंटिंग जारी है. खोले गए भंडार की राशि की दूसरे चरण की काउंटिंग सोमवार को पूरी हुई. इस राउंड में 3 करोड़ 60 लाख रुपयों की गिनती की गई. अब हुए दोनों राउंड को मिलाकर 15 करोड़ राशि की गिनती की जा चुकी है. नगदी और आभूषण की गणना अभी भी बाकी है. 30 नवंबर को पहले दिन की काउंटिंग में कुल 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपयों की गिनती की जा चुकी थी. जबकि भंडार खोलने के दूसरे दिन रविवार को अमावस्या होने के कारण गिनती संभव नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ेंः बंद कमरे में घुसे दूल्हा दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा परिवार, लड़की की सच्चाई जान टूटे लड़के के अरमान
राजभोग आरती के बाद फिर से गणना शुरू की गई. दूसरे राउंड की गणना में 3 करोड़ 60 लाख रुपए गिने गए. इस तरह से अभी तक 14 करोड़ 94 लाख 75 हजार रुपए गिने जा चुके हैं. इस बार दीपावली से पहले आने वाली चतुर्दशी पर भंडार नहीं खोला गया था. जिसके कारण इस बार दो महीने बाद भंडार की राशि की गिनती की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार रिकॉर्ड राशि निकलेगी.
यह गिनती अब भी बाकीऑनलाइन और मैनेजर से भेंट कक्ष में मिली दान राशि की गिनती होना अभी बाकी है. इसके अलावा भंडार और भेंट कक्ष में सोने चांदी के आइटम का तोल भी किया जाना है. बताया जा रहा है कि इस बार चढ़ावा राशि के 35 करोड़ रुपए के पार होने की उम्मीद है, क्योंकि 2 महीने बाद भंडार खोला गया है. दीपावली से पहले आने वाली चतुर्दशी पर भंडार नहीं खोला गया. इस प्रकार पूरे 2 महीने बाद भंडार खोला गया है. इसे देखते हुए रिकॉर्ड राशि मिलने की संभावना है.
Tags: Chittorgarh news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 11:06 IST