Entertainment

छुपकर देखा जाता था डबल मीनिंग गाना, मोहल्ले की आंटियों का फेवरेट, बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस ने लगाया था तड़का

नई दिल्ली. कहते हैं बॉलीवुड फिल्मों के गाने उनकी जान होते हैं, लेकिन कुछ गाने ऐसे हैं जो फिल्मी दुनिया में अमर हो गए हैं. आज हम एक ऐसे ही गाने के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे सुनने में भले ही अच्छा ना लगे लेकिन इसके बोल ऐसे हैं कि गाय-बगाहे जिंदगी में सामने आ ही जाते हैं. एक ऐसा गाना है, जिसमें डबल मीनिंग की भरमार है. इसे एक ऐसी बोल्ड एक्ट्रेस पर फिल्माया गया, जिसे लोग 90 के दशक में देखना बेहद पसंद करते थे. वो एक्ट्रेस जिसने बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर दी.

ये बॉलीवुड को वो गाना है, जिसको देखने की हिम्मत लोग परिवार के बीत में नहीं करते थे, लेकिन छुप-छुपकर गाने को जरूर देखा करते थे. ये गाना मोहल्ले की आंटियों का फेवरेट रहा, चलिए हम आपको बताते हैं यह सॉन्ग कौन सा है और कौन सी फिल्म का है.

31 सालों से सुना जा रहा है द्विअर्थी बोलों वाला ये गानासाल 1995 में एक ऐसी फिल्म आई, जिसमें एक-दो नहीं बल्कि कई सितारें एक साथ नजर आए थे. फिल्म में पहली बार भाईजान सलमान खान के साथ बादशाह खान यानी शाहरुख खान की ऐसी जोड़ी बनी, जिसे आज तक दर्शक याद करते हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘करण अर्जुन’ की. इस फिल्म को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाया था. लेकिन फिल्म के गानों को 31 साल बाद भी लोग भूल नहीं पाए हैं. फिल्म में एक डबल मीनिंग गाना है, जिसके बोल हैं- ‘गुप चुप गुप चुप गुप…’

Bollywood Blockbuster Double meaning Song, Double meaning Song Mujhko Ranaji Maaf Karna, Mujhko Ranaji Maaf Karna Song, Gup Chup Gup Chup Song, Mamta Kulkarni, Karan Arjun Film, most bold actress of 90s Mamta Kulkarni, Alka Yagnik, Rajesh Roshan, ब्लॉकबस्टर फिल्म का डबल मीनिंग गाना, करण अर्जुन, ममता कुलकर्णी, बॉलीवुड की सबसे बोल्ड ममता कुलकर्णी एक्ट्रेस, मुझको राणा जी माफ़ करना गलती म्हारे से हो गई, छत पे सोया था बहनोई गाना
1995 में आई फिल्म ‘करण-अर्जुन’ का ये गाना है.

मोहल्ले की आंटियों का क्यों बना फेवरेट?आज भी ये गाना द्विअर्थी बोलों की वजह से काफी चर्चा में रहता है. इसके इस गीत को इंदीवर ने लिखा था और फिल्म के इस गाने को अलका याज्ञनिक और इला अरुण ने अपनी आवाज से सजाया था. इस गाने के बोल काफी डबल मीनिंग से भरे हैं, लेकिन इसके बावजूद यह गाना मोहल्ले की आंटियों का फेवरेट गाना माना जाता है. दरअसल, इस गाने को अक्सर गली मोहल्ले की आंटियां शादी में होने वाली रतजगा में गाती हैं. दरअसल, रतजगा में ऐसे ही लोकगीतों को गाया जाता है, ये गाना काफी पॉपुलर है. इसलिए मोहल्ले की आंटियों का फेवरेट है.

ममता कुलकर्णी पर शूट क्या गया है गानाइस गाने के बोल हैं, ‘छत पे सोया था बहनोई, मैं तने समझ के सो गयी, मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई.’ यह गाना उस दौर की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक ममता कुलकर्णी पर फिल्माया गया है. इस पूरे गाने में ममता अपने बहनोई के साथ बिताई रात को बयान करती हैं.

क्या हैं गाने के बोलगुपचुप गुपचुप गुपचुपला.म्बा ला.म्बा घूंघट काहे को डालाक्या कहीं कर आई तू मुँह काला रेकानों में बतियां करती हैं सखियांरात किया रे तूने कैसा घोटाला

छत पे सोया था बहनोई मैं तन्ने समझ कर सो गईमुझको राणा जी माफ़ करना गलती म्हारे से हो गई

वो बहनोई था बहनोई ठहराक्यों न पहचाना तूने पिया जी का चेहराबहनोई ने ओढ़ रखी थी चादरमैं समझी पिया का है बिस्तरआधे बिस्तर पे वो सोया था आधे पे मैं सो गईमुझको राणा जी माफ़ …

दीपक अटारी पे जलता तो होगाछिटकी तो होगी छत पे चंदनियाअपनो परायो नज़र न आयोभूल कैसे हो गई तुझसे दुलरिया

भूल हुई मुझसे तो कैसा अचम्भाबहनोई था पिया जितना लम्बाचूर थी मैं दिन भर की थकन सेपड़ते ही बिस्तर पे सो गईमुझको राणा जी माफ़ …

सोच रहे थे हम सब जैसातूने किया नहीं कुछ वैसामुखड़े पे तेरे सच का उजालारात किया नहीं मुँह तूने काला

Tags: Entertainment Special

FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 14:32 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj